Corona Vaccination को लेकर आपके पास भी आया है ये मैसेज तो तुरंत करें डिलीट, वरना खाली हो सकता है बैंक एकाउंट

कोरोना: वैक्सीनेशन के लिए सरकार बड़ी तेजी से लोगों को जागरूक कर रही है। इसी का फायदा उठाकर अब हैकर्स भी अपनी जेब भरने में लगे हैं। दरअसल, अब cowin वेबसाइट के नाम पर हैकर्स लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। कई जगह इस तरह के मामले सामने आए हैं। हाल ही में कई लोगों के नंबर पर मेसेज आए हैं। इस मैसेज के साथ मिल रहे लिंक पर क्लिक करके वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और जल्दी से वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इसी के जरिए लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता है।


लिंक से डाउनलोड हो रहा एप

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए Cowin पोर्टल तैयार किया है। इसी वेबसाइट के नाम से एक मेसेज आज कल लोगों को भेजा जा रहा है। इस मैसेज के साथ मिल रहे लिंक पर क्लिक करके वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है और जल्दी से वैक्सीन लगवाई जा सकती है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है जिसपर क्लिक करने के बाद फोन में एक फर्जी एप डाउनलोड हो रहा है। ये ऐप आर्थिक रूप से लोगों को खोखला कर रहा है।


ऐसे करता है काम

बता दें कि साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET ने अलर्ट जारी किया है। फर्म ने ये अलर्ट जारी किया है कि ये एप ना सिर्फ अपने अकाउंट खाली कर सकता है बल्कि इसके अलावा डाटा चोरी भी हो सकती है। इस मैसेज के साथ मिल रहे लिंक के जरिए आपके फोन में मैलवेयर वाले एप को डाउनलोड करके हैकर्स फोन में सेंध लगा सकते हैं और बैकिंग एप की जानकारी चोरी कर सकते हैं। क्योंकि ये डाउनलोड होने से पहले आपके फोन में एक्सिस लेता है उसके बाद ही काम करना शुरू करता है। इसी लिए ऐसे मेसेज को डिलीट करने के आदेश दिए गए है।


Also Read: UP के हर जिले में सामुदायिक भोजनालय खोलने का निर्देश, CM योगी ने कहा- कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )