नोएडा में शुरू हुआ पत्रकारों का वैक्सीनशन, NBA ने कहा- धन्यवाद योगी जी

यूपी में कोरोना वैक्सिनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में प्रदेश भर में पत्रकारों के लिए अलग से वैक्सिनेशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किए गए थे, ताकि फ्रंट लाइन पर काम कर रहे पत्रकारों को टीकाकरण के लिए कहीं भटकना ना पड़े। इसकी शुरुआत नोएडा जिले में हो गई है। जिसके अंतर्गत सोमवार (10 मई) से नोएडा में फिल्म सिटी के पास कैंप लगाया गया है जहां मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए एनबीए ने सरकार को धन्यवाद भी कहा है।


सभी चैनल्स के कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन

जानकारी के मुताबिक, नोएडा फिल्म सिटी के टीकाकरण कैंप में पहले दिन अलग-अलग न्यूज चैनल के करीब 500 मीडियाकर्मियों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। यहां आजतक, इंडिया टीवी, न्यूज 24, एबीपी न्यूज, टीवी 18, ज़ी न्यूज और न्यूज नेशन के मीडियाकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 11 मई से टाइम्स नाउ, टीवी-9 और टोटल टीवी के मीडियाकर्मी भी इस वैक्सीनेशन से जुड़ जाएंगे। ये सेंटर बनाए जाने के बाद एनबीए के सीनियर लोगों ने सीएम योगी का धन्यवाद कहा है।


एनबीए के प्रेसिडेंट रजत शर्मा ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि “नोएडा राष्ट्रीय स्तर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एक बड़ा केंद्र है। ज्यादातर टीवी पत्रकार, कैमरापर्सन दिन-रात मेहनत और बहादुरी से कोरोना महामारी संबंधी खबरें जुटाने का काम कर रहे हैं। ये मीडियाकर्मी यहां काम करते हैं और रहते हैं मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वैक्सीनेशन की अपील की थी क्योंकि कोरोना मरीजों, उनके रिश्तेदारों, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से रूबरू होने के दौरान इन लोगों को भी जान का खतरा रहता है। मीडियाकर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं और इन्हें भी वैक्सीन की जरूरत है।”


सीएम ने किया था ऐलान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले ही को प्रदेश के पत्रकारों के लिए राहत भरा फैसला लिया था। जिसके अंतर्गत अब पत्रकारों व उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में पत्रकारों के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाएंगे। वहीं, मीडिया दफ्तरों में भी उनके वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। सेंटरों पर पत्रकारों को वैक्सीन लगेगी ही, साथ उनके परिजनों को भी प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण होगा। 


Also Read: उन्नाव: बिना परमिशन ‘सम्मान कार्यक्रम’ आयोजित करना सपा नेताओं को पड़ा भारी, MLC सुनील सिंह साजन समेत 40 के खिलाफ मुकदमा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )