यूपी के वापस से कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी चपेट में कई कोरोना वॉरियर्स भी आए हैं। कई जगह कोरोना का शिकार लोगों ने आत्महत्या का प्रयास भी किया है। मामला अलीगढ़ जिले का है, जहां दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव दरोगा ने आत्महत्या की कोशिश की है।
काटी हाथ की नस
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के शहर के क़्वार्सी इलाके की सूर्य विहार कालोनी के रहने वाले दारोगा दिनेश की शाहजहांपुर में तैनाती है। वह कोरोना संक्रमित होने के कारण यहां दीनदयाल अस्पताल में भर्ती थे, तनाव में आने की वजह से उन्होंने रात में खुद के हाथ की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की।
मेडिकल कॉलेज में किया गया रेफर
दारोगा के द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने खबर से हड़कंप मच गया। आनन-फानन दरोगा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं मामले की सूचना दारोगा के परिवार भी पहुंच गई है।
Also Read: शाहजहांपुर: मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, SO, दारोगा समेत कई घायल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )