काउंटडाउन ऑन! सीतापुर जेल से जल्द बाहर आ सकते सपा नेता आज़म खां, समर्थकों में बढ़ी हलचल

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां पिछले 23 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। 18 अक्टूबर 2023 को उन्हें दो जन्म प्रमाण पत्र से जुड़े मामलों में सजा मिलने के बाद जेल भेजा गया था। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम भी जेल गए थे। हालांकि, पत्नी को आठ महीने और बेटे को 17 महीने बाद जमानत मिल चुकी है।

104 मामलों में से 12 पर हो चुका है फैसला

आजम खां पर कुल 104 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अब तक 12 मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है। इनमें से पांच मामलों में उन्हें दोषी ठहराया गया है, जबकि सात मामलों में बरी कर दिया गया है। वर्तमान में 59 केस सेशन कोर्ट और 19 केस मजिस्ट्रेट कोर्ट में विचाराधीन हैं।

हाईकोर्ट से राहत के बाद रिहाई की उम्मीद

हाल ही में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद आजम खां की रिहाई का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। उनके वकील फरहान खां ने बताया कि 72 मामलों में रिहाई के आदेश जारी हो चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि सपा नेता मंगलवार को सीतापुर जेल से बाहर आ सकते हैं।

Also Read- आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, क्वालिटी बार कब्जा मामले में मिली जमानत

रामपुर की कोर्ट ने एक अक्तूबर को तलब किया

हालांकि, उनकी कानूनी मुश्किलें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें एक अक्तूबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। ये मामला रामपुर के रिकॉर्ड रूम से जुड़ी कथित शत्रु संपत्ति से संबंधित है, जिसमें हाल ही में तीन नई धाराएं जोड़ी गई हैं। बचाव पक्ष का कहना है कि इन धाराओं को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, इसलिए वारंट जारी न किए जाएं।

पैन कार्ड व पासपोर्ट केस की अगली सुनवाई 29 सितंबर को

आजम खां के खिलाफ चल रहे पैन कार्ड और पासपोर्ट से जुड़े मामले में 29 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। सोमवार को यह सुनवाई नहीं हो सकी थी। इसके अलावा डूंगरपुर बस्ती पर कब्जा करने के मामले में अब 26 अक्तूबर को सुनवाई होगी।

रिहाई से पहले सुरक्षा व्यवस्था सख्त, एलआईयू अलर्ट

आजम खां की संभावित रिहाई के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रामपुर पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) देर रात तक आजम खां के आवास और उनके नज़दीकी लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

Also Read- ‘अखिलेश यादव एक कंफ्यूज लीडर है… ‘, स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा पर तीखा हमला

अब्दुल्ला आजम समेत सपा नेताओं का सीतापुर रवाना होना तय

आजम खां को लेने के लिए उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत सपा के कई वरिष्ठ नेता सीतापुर के लिए रवाना हो चुके हैं। रिहाई के बाद उनके रामपुर पहुंचने पर पार्टी समर्थकों की भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके मद्देनज़र पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है