UP में शुरू हुई मतगणना, 70,000 पुलिसकर्मियों के साथ सैंकड़ों कंपनी अर्धसैनिक बलों के साए में हो रही गिनती

 

इसी के साथ उत्‍तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के व्‍यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाबल के जवानों के साथ ही CCTV कैमरे भी लगाए गए। प्रदेश भर में मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा में की जाएगी। सबसे पहले डाम मतपत्रों की गिनती होगी उसके बाद EVM में डाले गए मतों की गिनती शुरू की जाएगी। साढ़े आठ बजे से ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। प्रदेश भर में इस वक्त भारी मात्रा में फोर्स तैनात है।

भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश में मतगणना शांति-पूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करता है या पाया जाता है उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बारीकी से नजर रखेंगे अफसर

मतगणना के बाद प्रत्याशियों को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी। इस पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जोन, रेंज, जिलों के सीनियर अफसरों को शांतिपूर्ण मतगणना कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही मतगणना स्थल से लेकर क्षेत्र में भी पूरी तरह से सतर्क नजर रखने को कहा गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )