अखिलेश यादव बोले- देश को फिर सरदार पटेल जैसे नेता की जरूरत, जो RSS जैसी नफरत फैलाने वाली शक्तियों पर रोक लगाए

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई (Sardar Vallabh bhai Patel) पटेल की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था. आज भी किसी ऐसे ही सरदार की देश को जरूरत है, जो नफरत फैलाने वाली शक्तियों पर रोक लगाए. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और आरएसएस से लोकतंत्र को खतरा है.


अखिलेश यादव ने कहा कि देश में इस समय ऐसी ताकतें सक्रिय है जिनसे आपसी सौहार्द खत्म हो रहा है. सरदार पटेल के जन्मदिन को लेकर पहले ही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सपा के सभी जिला अध्यक्षों, नगर अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा था कि सरदार पटेल के जन्मदिन को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मनाया जाए. सपा ने गांधी जयंती के बाद सरदार पटेल जयंती को भी मना कर सियासी तिकड़म बैठाई है.


EU के सांसदों के कश्मीर दौरे पर अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर के लोगों को महीनों से कैद करके रखा गया है, जरूरत पहले उन्हें आज़ाद करने की है. प्रदेश में लगातार हो रही हत्याओं और पुलिस कस्टडी में हो रही मौतों पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘हत्या प्रदेश’ में तब्दील हो गया है. अयोध्या में 133 करोड़ के दीपोत्सव पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रदेश में गरीबों को 2 जून की रोटी मुश्किल से मयस्सर है, वहां 133 करोड़ का दीपोत्सव हास्यास्पद है.


अखिलेश यादव ने सरकार पर किसानों को भी निराश करने का गंभीर आरोप लगाया अखिलेश यादव ने कहा कि किसान पिछले 3 सालों में अपनी लागत मूल्य का भी भुगतान नहीं पा सका है हालांकि सरकार विज्ञापनों और अपने दावों में कहती है कि किसानों को अधिक मूल्य दिया जा रहा है. अखिलेश यादव ने अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जमाने में किसानों के लिए कई सारी योजनाएं थी और एक ही छत के नीचे किसानों की समस्याओं का समाधान होता था. उनका आरोप था कि वर्तमान सरकार ऐसा नहीं कर रही है.


Also Read: अमेठी: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )