जानें किन कारणों से पति-पत्नी के बीच होती है लड़ाईयां, रिसर्च में खुलासा

लाइफस्टाइल: अपने कपल्स को अक्सर लड़ाई करते हुए देखा होगा. इसे लेकर हमारे मन में हमेशा ये सवाल उठता है कि यदि ये एक-दूसरे को पसंद नहीं करते तो साथ क्यों रहले हैं? इस का जबाव शायद आपको अब तक ना मिला हो, लेकिन अमेरिका के रिसर्च ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर पति-पत्नी के बीच झगड़े क्यों होते हैं. रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर क्यों कपल्स में बनती नहीं है और इनके रिश्ते में इतना तनाव क्यों रहता है. आइये जानते हैं क्या खुलासा हुआ है रिसर्च में-


इस रिसर्च के मुताबिक, जीन भी पति-पत्नी की लड़ाईयों के जिम्मेदार है. रिसर्च के अनुसार, मैरिड लाइफ में शरीर का रंग, रूप और व्यवहार भी बड़ी भूमिका निभाती है. इस रिसर्च में 1000 करोड़ जोड़ों को शामिल किया गया, जिनके साथ लड़ाई की एक ही समस्या बताई गई. अमेरिका में किए गए रिसर्च में सभी जोड़ों से उनकी व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछा गया. रिसर्च में पाया गया कि जींस में बदलाव के कारण शादीशुदा जीवन में लोग ज्यादा खुश नहीं रहते.


Image result for couples fight

Also Read: अगर चेहरे को रखना है हमेशा बेदाग और ग्लोइंग तो पानी में करें इन चीजों का सेवन


Related image

Also Read :जिंदगी में स्ट्रेस फ्री और पॉजिटिव रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड


इस जीन का नाम है ऑक्सिटोसिन रिसेप्टर जीन (OXTR जीन) है. जो हमारे हार्मोन पर असर डालता है. जिस वजह से हमारे हार्मोन में बदलाव होते रहते हैं. वह सही से काम नहीं करता है. कभी -कभार आपके व्यवहार में भी परिवर्तन आ जाता है. आप तनाव मे चले जाते हैं और आपकी खुशहाल जीवन में कड़वाहट आ जाती है. रिसर्च के दौरान जो कपल्स खुश नजर आ रहे थे, उनके अंदर OXTR जीन नहीं पाया गया.


Also Read :सिर्फ एक ‘ॐ’ के जाप से होगा आपकी इन सभी शारीरिक और मानसिक परेशानियों का निवारण


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )