‘नौजवानों के दिमाग में गंदगी भर रहा आपका कंटेंट’, XXX वेब सीरीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एकता कपूर को फटकार

 

मशहूर डायरेक्ट एकता कपूर अपनी एक वेब सीरीज की वजह से मुश्किलों में फंसती जा रही हैं। दरअसल, पिछले वर्ष एकता कपूर की एक बेव सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन्स को लेकर बिहार के बेगूसराय कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद इस मामले में एकता और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हो गया। अब एकता ने सुप्रीम कोर्ट में उस वॉरंट को चैलेंज किया है। एकता को उम्मीद थी कि उन्हें राहत मिलेगी। पर, उसके बदले कोर्ट ने एकता कपूर को फटकार लगाई है।

बिहार में दर्ज हुआ था केस

जानकारी के मुताबिक, एकता कपूर के खिलाफ एक भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ने एक साल पहले बिहार के बेगूसराय कोर्ट में केस दर्ज कराया था। शंभू कुमार का कहना था कि उन्हें इस सीरीज में दिखाए गए सीन्स ने काफी आहत किया था। भारतीय सैनिक खुद को खतरे में रखकर देश की सेवा करते हैं। ऐसे में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है। सीरीज में भारतीय जवान और उनकी पत्नी को गलत तरीके से दिखाया गया है।

मामले में जस्टिस अजय रस्तोगी और C.T. रविकुमार की बेंच ने एकता कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा- ”कुछ तो करना पड़ेगा। आप इस देश की नई पीढ़ी की दिमाग में गंदगी भर रही हैं। क्योंकि आपका कॉन्टेंट सबके लिए उपलब्ध है। OTT प्लैटफॉर्म पर जो चीज़ें हैं, वो सभी के लिए आसानी से अवेलेबल हैं। आप लोगों को किस तरह की चॉइस दे रही हैं? उसकी बजाय आप उनके दिमाग को दूषित करने का काम कर रही हैं।

इसके जवाब में एकता की ओर से कोर्ट में मौजूद लॉयर मुकुल रोहतगी ने कहा कि वो सब्सक्रिप्शन बेस्ड कॉन्टेंट है और इस देश में आपको चुनने की आज़ादी है।

वकील को भी मिली फटकार

जिस पर कोर्ट ने मुकुल रोहतगी से कहा-आप जितनी बार इस कोर्ट में आते हैं, हमें ठीक नहीं लगता। अगली बार से इस तरह की याचिका दाखिल करने के लिए हम आप पर जुर्माना लगा देंगे। मिस्टर रोहतगी, ये बात आप अपने मुवक्किल तक पहुंचा दीजिएगा। आप एक अच्छे वकील की सुविधाएं लेने लायक स्थिति में हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप हर बार ये चीज़ करें। ये कोर्ट उनके लिए नहीं है, जिनकी आवाज़ है। ये कोर्ट उनके लिए काम करती है, जिनकी आवाज़ें नहीं उठाई जाती। जिन लोगों के पास तमाम फैसिलिटी हैं, अगर उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। ऐसे में आप एक आदमी के बारे में सोचकर देखिए।”

Also read: वेब सीरीज XXX में Army जवान व उनकी पत्नियों को गलत तरीके से दिखाना पड़ा भारी, एकता कपूर और मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )