Corona in UP: यूपी में डरा रहे कोरोना के मामले, एक दिन में निकले 11 हजार से ज्यादा मरीज

 

देश भर की तरह उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना वायरस के मामले अब डराने लगे हैं। दरअसल, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Uttar Pradesh Corona Case updates) के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। जिस वजह से शासन और प्रशासन की चिंता भी काफी बढ़ गई है। हालांकि ये अच्छी खबर है कि इस बार कोरोना के मरीजों को कम ही अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ रही है। ज्यादातर संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं जिस वजह से थोड़ी राहत मिली हुई है।

जानें कहां मिले कितने आंकड़े

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11,089 कोरोना के नए केस आए है। इस दौरान 543 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 44,466 पहुंच गई है, जिनमें से 43,050 लोग होम आइसोलेशन में हैं। जबकि पॉजिटिविटी दर अब 1.85 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

गाजियाबाद में 1829, गौतमबुद्धनगर में 1680, लखनऊ में 1444, मेरठ में 905, वाराणसी में 436, मुरादाबाद में 424, प्रयागराज में 321, मथुरा में 319, आगरा में 276, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर में 253, कानपुर नगर में 233, अलीगढ़ में 214, बुलंदशहर में 210, बरेली में 164, झांसी में 148, सहारनपुर में 129, बिजनौर में 115, अयोध्या में 100, सोनभद्र में 96, बाराबंकी व हाथरस में 91-91, रायबरेली में 81, बागपत में 80, हापुड़ में 70, संभल में 61, गाजीपुर में 59, उन्नाव में 58, लखीमपुर खीरी में 57, शामली में 53, अमरोहा में 49, बदायूं में 48, फिरोजाबाद में 43, बस्ती में 37, बहराइच में 34, चंदौली में 33, मिर्जापुर व सिद्धार्थनगर में 31, गोंडा में 30, मैनपुरी, इटावा और शाहजहांपुर में 29-29, देवरिया व औरैया में 28, सीतापुर व अंबेडकर नगर में 22, हरदोई व आजमगढ़ में 21, महाराजगंज, बलिया में 20-20, एटा में 19, प्रतापगढ़ व ललितपुर में 16-16, रामपुर व जौनपुर में 15-15, सुल्तानपुर में 17-17, बांदा में 13, पीलीभीत, अमेठी और कुशीनगर में 11-11, संतकबीर नगर में 9, श्रावस्ती व फर्रुखाबाद में 8- 8, कौशांबी और मऊ में 6- 6, जालौन, कानपुर देहात व कासगंज में 5- 5, कन्नौज, चित्रकूट और हमीरपुर में 4- 4, महोबा, भदोही में 2- 2 कोरोना केस मिले हैं।

सोमवार को आए इतने केस

अगर बात करें रिकवरी रेट की तो ये महज 96.2 प्रतिशत रह गया है। इससे पहले सोमवार को 8334 नए कोरोना केस सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में 2,05,309 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। प्रदेश भर में 18 साल के ऊपर के 90.20 प्रत‍िशत लोगों में कोरोना के टीकाकरण की पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं 54.25 प्रत‍िशत लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं, 59,996 वरिष्ठ नागरिकों वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज दी गई है।

Also read: माघ मेले पर कोरोना का खतरा, 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हड़कंप

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )