पुलिस विभाग की कड़ी मेहनत और सख्ती के बावजूद पुलिस के जवानों पर होने वाले हमलों का सिलसिला थमने का नाम लेता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला सुल्तानपुर का है जहां चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने सड़क से नीचे खाई में कूदकर अपनी जान बचाई. इस बीच दो सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो पिकअप जंगल में छोड़कर तस्कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वाहन को सीज करने के साथ पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
खबर मिलते ही चैकिंग शुरू
जानकारी के मुताबिक, गोसाईंगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सीताराम यादव को सोमवार को सूचना मिली कि पशु तस्कर वध प्रतिबंधित मवेशियों को पिकअप पर लादकर ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही एसएसआई सीताराम यादव, सिपाही मनीष यादव, सचिन ढाका, विकास यादव, योगेंद्र सिंह क्षेत्र के बलरामऊ मोड़ के पास पहुंचे और वाहनों की चेकिंग शुरू की.
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
इस बीच एक पिकअप को सिपाहियों ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस टीम की तरफ वाहन घुमा दिया। पुलिस कर्मियों ने सड़क के किनारे खाई में कूदकर जान बचाई. खुद को संभालते हुए पुलिस कर्मियों ने वाहन का पीछा किया. इस दौरान पिकअप जंगल में खड़ी मिली. पिकअप पर चार गाय मिलीं, जिसमें एक घायल थी. घायल गाय का पुलिस कर्मियों ने उपचार कराया. दारोगा की तहरीर पर पुलिस ने वाहन स्वामी तस्कील निवासी फरीदीपुर व दो अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.
Also Read : मर गई मानवता!, जौनपुर में हादसे के बाद मदद के लिए तड़पते-तड़पते मर गया सिपाही , लोग बनाते रह गए Video
Also Read : आगरा: प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी करते समय गश खाकर चलती मालगाड़ी के बीच गिरा सिपाही, Video वायरल