बस्ती में गो -तस्करी का भंडाफोड़, दो अंतर्जनपदीय तस्कर दबोचे

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस ने गोवंशीय पशुओं की तस्करी शुक्रवार की देर शाम में भंडाफोड़ करते हुए दो अंतर्जनपदीय तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त संतकबीर नगर जिले के महुली क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने उनसे एक व्हाइट रंग की पिकॶप और एक गोवंश बरामद किया है। दोनों आरोपियों को संतकबीर नगर और जनपद के बॉर्डर स्थित छिबरा स्कूल के पास से हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दोनों अंतर्जनपदीय तस्करों के विरुद्ध बाद निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

दोनों तस्करों के अपराधी के इतिहास को भी खंगाल रही पुलिस 
 सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़, स्वाट प्रभारी संतोष कुमार और चौकी प्रभारी कुदरहा अशोक यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी रोककर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप में दो लोग संदिग्ध दिखाई दिए। पूछताछ में पुलिस ने दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।  वाहन चेकिंग में एक गोवंशीय पशु भी बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में संत कबीर नगर जिले के महुली क्षेत्र के बलही गांव के रहने वाले सलमान पुत्र हीरा नट और शहर कोतवाली क्षेत्र के एकमां गांव निवासी टुकुल्लु उर्फ टिकुली पुत्र मुन्नका शामिल है। लालगंज और शर्ट टीम के इस सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने कार्य की सराहना की है।  पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि, क्षेत्र में सक्रिय गो -तस्करी पर प्रतिबंध लगाया जा सके। पुलिस अंतर्जनपदीय दोनों तस्करों के अन्य आपराधिक इतिहास भी तलाश रही है।
Input -Abhishek Gautam