अभी बुलंदशहर की आग ठंडी भी नहीं हुई है की उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक गोकशी के मामले सामने आ रहे, और यह पुलिस प्रशाशन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. नया मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव से सामने आया है जहां सूचना के बाद पुलिस की छापेमारी में चार जीवित और दो मृत गोवंशीय पशु बरामद हुए है. पुलिस को सूचना मिली थी की ये लोग कुम्हरिया और भोट को जाने वाले रास्ते में एक जंगल में गोकशी कर रहे हैं उसके बाद पुलिस ने यहां पर छापेमारी की.
Also Read: योगी के मंत्री ने राम मंदिर को लेकर कहा- इस पर कोई कानून और अध्यादेश नहीं लाया जा सकता
सूचना मिलने के बाद अजीमनगर थाने की पुलिस और पीएससी एकत्र होकर कुम्हरिया के जंगल में पहुंच गए और छापेमारी की. पुलिस को आता देख आरोपी पशु छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से चार जिंदा पशु और दो कटे हुए पशु का मांस बरामद कर थाने ले आई. पुलिस को घटनाश्थल से पशु काटने के उपकरण भी मिले है. इसके बाद पुलिस ने पास में ही स्थित बजवाला गांव में कुछ लोगों के घर छापेमारी की. लेकिन वहां पुलिस को कुछ हाथ नहीं आया. इसके अलावा पुलिस ने खेमपुर गांव में भी छापामारी की. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
Also Read: बेरोजगारी पर कानपुर के बेटे कमलनाथ बोले- MP की सभी नौकरियां तो बिहार, UP वाले ले जाते हैं
बुलंदशहर की घटना के बाद पुलिस महकमा है अलर्ट
हाली में बुलंदशहर की घटना से पूरा देश हिल गया था ऐसे में पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस को दोपहर के समय जैसे ही पशु काटने की सूचना मिली तो पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए पशुओं को बरामद कर लिया. वहीं गावं इस दौरान चन्द मिनटों में छावनी में तब्दील हो गया. जिसके चलते गांव के लोग भी दहशत में आ गए थे. कुछ लोग तो घरों का दरवाजा बंद कर छिप गए.