दरभंगा: केंद्र सरकार ने नाबालिगों से यौन अत्याचार के खिलाफ कड़ा कानून बनाया लेकिन इसके बावजूद भी नाबालिगों से यौन अत्याचार के मामले हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला बिहार के दरभंगा से आया है जहां 65 साल के एक मौलाना ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने 8 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. पीड़ित बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्या है पूरा मामला?
8 साल की बच्ची पड़ोस के मौलाना मोहम्मद हाफिज़ के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी. बच्ची को पढ़ाने के दौरान मौलाना में अचानक बच्ची को देखकर हवस जाग उठी उसने बाक़ी बच्चों की छुट्टी कर घर भेज दिया तथा कमरा बंद करके मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला. मौलाना ने बच्ची को धमकाते हुए कहा अगर किसी को भी इसके बारे में बताया तो तुम्हे और तुम्हारे परिवारवालों को मार डालूंगा.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी मौलाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद से मौलाना घर छोड़कर भाग गया था पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके आरोपी मौलाना हाफिज़ को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में इलाज चल रहा है.