लखनऊ: तिरंगा जलाकर बनाया Tik Tok वीडियो, लगाए देश विरोधी नारे, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कुछ उपद्रवी युवकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को जलाने का मामला सामने आ रहा है. आरोप है कि युवक तिरंगा जलाकर टिक टॉक (Tik Tok) पर वीडियो बना रहे थे इस दौरान उन्होंने देश विरोधी नारे भी लगाए. इस बीच स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और एक नाबालिग को दबोच लिया. हालांकि, उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है. आरोपी युवक मुस्लिम समुदाय से जुड़े बताए जा रहे हैं.


जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बाज़ार खाला के अंतर्गत टिकैतरॉय तालाब का बताया जा रहा है. जहां राजाजीपुरम निवासी रविकांत शाम को टिकैत राय तालाब के पास वो साइकिलिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा चार युवक तिरंगा जलाते हुए देश विरोधी नारेबाजी कर रहे थे और अपना वीडियो भी बना रहे थे. जिस पर उन्होंने युवकों को रोका तो युवक उनसे भिड़ गए. रविकांत ने शोर मचाया इस पर रविकांत की मदद के लिये वहां से गुजर रहे रूपेश गुप्ता आ गए. उन लोगों ने उस पर भी हमला बोला लेकिन इन लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. बाकी साथी भाग निकले. इस आरोपी की उम्र 15 साल है.


पुलिस ने रविकांत की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी ने बताया कि आरोपी और उसके साथी इस वीडियो को टिकटॉक पर वायरल करने के लिये बना रहे थे. आरोपी को छुड़ाने पहुंचे कई लोग स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी सपा के एक नेता का रिश्तेदार है. उसके पकड़े जाने की खबर मिलते ही कई लोग पहुंच गए थे. दो सम्प्रदाय के बीच का मामला देख वहां और पुलिस बल बुला लिया गया और एफआईआर दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया.


इंस्पेक्टर बाजारखाला विजेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से भागे तीन युवकों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिल गई है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस मामले में रविकांत की तहरीर पर गंभीर धाराओं में बाजार खाला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. रविकांत की तहरीर पर गंभीर धाराओं में बाजार खाला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 124(A), 153(A), 504, 505(1)(B)(2), 352, 325, 506 और राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 2 के तहत केस दर्ज हुआ है.


Also read: शरजील इमाम को रिमांड पर लेने की तैयारी, UP Police ने शुरू की कागजी कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )