उत्तर प्रदेश में समुदाय विशेष के द्वारा दलितों पर हमले के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जौनपुर, आजमगढ़ के बाद अब ताजा मामला गाजीपुर (Ghazipur) से आ रहा है. जहां मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने मामूली विवाद पर अनुसूचित जाति (Dalit) की बस्ती पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में 18 लोग घायल हो गए जबकि 3 घंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें अस्पलात में एडमिट करा दिया गया है. पीडि़तों की तहरीर पर पुलिस 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
हैदर ने 50 लोगों के साथ मिलकर दलितों पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गहमर थाना क्षेत्र के गोइसरा गांव का बताया जा रहा है. जहां बुधवार को ट्रैक्टर चालक सोनू कुमार बालू लेकर बस्ती के रास्ते के रास्ते से गांव की और जा रहा था. इसी बीच लौटे मनरेगा में काम करके बस्ती के कुछ मजदूरी लौट रहे थे. सोनू ने बस्ती का हवाला देते हुए चालक से अश्लील गाना बजाने से मना किया. यह बात चालक का नागवार गुजरी. ऐसे में उसने इसकी सूचना ट्रैक्टर संचालक हैदर को दी. हैदर अपने मित्र तनवीर, मुहम्मद अली सहित करीब 50 अधिक साथियों को इकट्ठा करके लाठी-डंडे, धारदार हथिायारों से लैस होकर पूरी दलित बस्ती पर हमला बोल दिया. इस दौरान बुजर्ग, किशोर, बच्ची, महिलाएं जो मिला उसे पीटा गया.
18 घायल, 3 गंभीर रूप से घायल
मामले की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह के साथ एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, सेवराई एसडीएम विक्रम सिंह और जमानिया एसडीएम सत्यप्रिय सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया. हमले में 21 लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया.गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने तीन भाइयों जालिम राम (45), बलिस्टर (35) और सुग्रीव (40) को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में छह बटालियन पीएसी के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई.
21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं मामले की जानकारी देते हए थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हैदर, तनवीर, मुहम्मद अली समेत 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा पांच लोगों को हिरासत में लेकर जा पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )