घर के दरवाजे से नाबालिग छात्रा को जबरन उठा ले गया मो. मोशैद, अभी तक खाली पुलिस के हाथ

मामला झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा जिले का है. जहां पर 12 साल की नाबालिग छात्रा (Minor Girl) को मो. मोशैद नाम के युवक ने रास्ते से उठा लिया, आरोपी मो. मोशैद के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की. लेकिन झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) भी उसका पता नहीं लग सकी.


Also Read: लव जिहाद: प्रेम-प्रसंग, धर्म छिपाकर शादी, 5 साल तक शारीरिक शोषण, धर्मांतरण न करने पर प्रताड़ित और फिर तलाक, जानिए मनीषा यादव की दर्दभरी कहानी


नाबालिग छात्रा का नाम अमीषा ठाकुर है. उसके पिता ने लिखित में जानकारी दी है कि मो. मोशैद अपने एक साथी के साथ उनके घर के दरवाजे पर आया और उनकी बेटी को मोटर साइकिल पर जबरन खींच कर ले गया.


Also Read: Video: पैसे मांगने पर महिला टोलकर्मी को कार ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़, नाक से निकलने लगा खून


अमीषा के पिता ने बताया कि मो. मोशैद अपने साथियों के साथ घर बाहर आया और दरवाजा खटखटाया. जब अमीषा दरवाजा खोलने के लिए नीचे गयी तो उसे खींच लिया गया. बेटी चिल्ला रही थी और मो. मोशैद ने अपने साथी के साथ मिलकर उसका अपहरण (Kidnap) करके ले गए. जिसके बाद से अमीषा का कोई अता-पता नहीं है.


Also Read: पाकिस्तानी महिलाओं का शरीर नोच रहा चीन, जिस्मानी जरूरतों के लिए जबरन करते है फर्जी शादी


बता दें घटना 20 मई, 2019 की है और इस घटना को हुए एक महीना हो गया है. पर पुलिस अब तक मो. मोशैद और उसके साथियों के चुंगल से अमीषा को नहीं बचा सकी है. अमीषा ठाकुर का क्या हाल है ये भी स्पष्ट नहीं है. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से राज्य की स्तिथि का भी अंदाजा लगता है. जहां पर अब किसी अमीषा को कोई मो. मोशैद उसके घर में आकर खींचकर उठा ले जाता है.


Also Read: हर रात नशे की गोली खिलाकर शरीर नोंचते थे तबरेज आलम और अब्दुल रहमान, सिहर उठेंगे 12 साल की मासूम की दास्तां सुनकर


वहीं, इस मामले में हिन्दू संगठन सिंघा वाहिनी (Hindu Organization Singh Vahini) ने मांग की है कि पुलिस तत्परता से कार्यवाही करे और छात्रा को अपराधियों के चंगुल से बचाए. सिंघा वाहिनी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय से भी दखल देने की मांग की है.


Image

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )