अब बुलंदशहर के जहांगीराबाद में मिले गोवंश के अवशेष, मचा हड़कंप

बुलंदशहर में गोवंश कटान पर पुलिस लगाम लगाने में नाकामयाब हो रही है. जिले के स्याना में गोकशी के विरोध में हुई हिंसा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि अब जहांगीराबाद में गोवंश के अवशेष मिले है. जैसे ही ख़बर फैली पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जैसे ही गाय के अवशेष मिलने की सूचना पुलिस को मिली, आनन-फानन में पुलिस बल मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. इतना ही नहीं, घटनास्थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे. हालांकि, काबू में बताया जा रहा है.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर: पुलिस और गोतस्कारों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश मो. जहीर घायल

 

दरअसल, जहांगीराबाद-दौलतपुर मार्ग पर मिश्रा ईंट भट्ठे के सामने बुधवार सुबह गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार तिवारी  पुलिस टीम के साथ पहुंच गए. स्थल पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं समेत सैंकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जेसीबी मंगाकर गाय के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबवा दिया. साथ ही तत्काल कार्यवाई करने का आश्वासन दिया. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब स्थिति नियंत्रण में हैं.

 

Also Read: आजमगढ़: मौलवी ने घर में घुसकर युवती से किया रेप, पंचायत ने सुनाया निकाह का फरमान

 

बता दें, सोमवार को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी के विरोध में उग्र भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गयी थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया है. जानकारी के मुताबिक, योगेश राज का संबंध बजरंग दल से है और वह खुद को जिला संयोजक बताता है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी योगेश राज भीड़ को बार-बार उकसा रहा था, जिसकी वजह से भीड़ उग्र हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी योगेश राज ने गोकशी मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा मामला लॉ एंड आर्डर का मुद्दा नहीं, बाबरी विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर से पहले सुनियोजित घटना: UP DGP

 

इनमें से 27 लोग नामजद हैं और 50-60 लोग अज्ञात हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ की हिंसा मामले में पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर कुमार के परिजनों से कल बुधवार को लखनऊ में मिलेंगे.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से मिलेंगे सीएम योगी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )