अलीगढ़ में लव जिहाद, असद ने नाबालिग से बाल-विवाह कर कराया धर्मांतरण, पूर्व मेयर बोलीं- आरोपी की मां ने की उनकी जान लेने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। इस मामले में पूर्व मेयर की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को 2 महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि अलीगढ़ निवासी मुस्लिम युवक ने मूल रूप से कानपुर निवासी और वर्तमान में नोएडा में रह रही नाबालिग से बाल विवाह कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। इससे पहले मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने थाने पर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया।


पड़ोसियों ने बीजेपी से की थी असद की शिकायत


जानकारी के मुताबिक, बन्नादेवी थाना क्षेत्र के डूडा कालोनी के रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक असद पर पडो़सियों ने आरोप लगाया है कि वह दूसरे पक्ष की किशोरी को बहला-फुसलाकर अलीगढ़ अपने घर ले आया है। वह 2 महीने से उसी के साथ रह रहा है। किशोरी के रहन-सहन को देखकर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने असद के परिवार से पूछताछ की, लेकिन कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद शनिवार को मामले की जानकारी पड़ोसियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दी।


Also Read: आगरा में लव जिहाद, कासिम कुरैशी ने पहचान छिपाकर 16 साल की छात्रा को फंसाया, फिर धर्मांतरण करवाकर कर लिया निकाह, गर्भवती होने खुला मामला


इसके बाद भाजपा नेता संजू बजाज अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। पूर्व मेयर शकुंतला भारती भी अपने समर्थकों के साथ पहुंची और दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। संजू बजाज ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के युवक ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने घर में रख लिया है और उसका धर्मांतरण भी करा दिया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।


करीब ढाई घंटे तक हंगामे के बाद पुलिस ने पूर्व मेयर शकुंतला भारती की तहरीर पर आरोपी युवक असद, उसके पिता आले हसन, उसकी मां और मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने कुछ ही देर में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। किशोरी मूल रूप से कानपुर की निवासी बताई जा रही है। पुलिस ने किशोरी को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर में रखा है।


पूर्व मेयर शकुंतला देवी ने लगााय गंभीर आरोप


Also Read: ‘CAA-NRC रोकने के लिए बढ़ाने होंगे मुसलमान’, भय व लालच दिखाकर उमर गौतम ने 300 से अधिक हिंदुओं का कराया धर्मांतरण


पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने आरोप लगाया है कि वह सूचना पर आरोपी परिवार के डूडा कॉलोनी स्थित घर पहुंची तो आरोपी युवक की मां ने उन्हें छत पर ले जाकर जान से मारने की नीयत से खींचना चाहा, लेकिन इतने में ही पुलिस फोर्स पहुंच गई और वह बाल-बाल बच गईं। मामले में सीओ द्वितीय मोहसिन खान ने बताया कि आरोपी युवक, उसकी मां, पिता व मौसी के खिलाफ बाल विवाह, धर्म परिवर्तन समत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )