अलीगढ़: असलम के घर पर की गई थी मासूम की हत्या, जाहिद की पत्नी के दुपट्टे में लपेटकर कूड़े में फेंका गया शव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ढाई साल की मासूम को अगवाकर उसकी हत्या को अंजाम आरोप असलम के घर में दिया गया था। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि बताया कि असलम आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसकी वजह से उसकी भी पत्नी छोड़कर जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गांव के ही जाहिद से असलम की दोस्ती थी। 30 मई को जब मासूम अपने घर के बाहर थी, तभी उसका अपहरण कर लिया गया था।


एसआईटी ने टप्पल थाने से शुरू की जांच

एसएसपी ने बताया कि इसके बाद असलम ने अपने ही घर में जाहिद के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। वारदात के समय जाहिद की पत्नी शाइस्ता और भाई मेहंदी हसन भी वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच शाइस्ता के दुपट्टे में लपेटकर घर के सामने खाली पड़े प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर पर फेंक दिया था।


Also Read: अलीगढ़ ट्विंकल मामले पर योगी के मंत्री का बेहद संवेदनहीन बयान, बोले- ‘हो जाती हैं ऐसी घटनाएं’


ढाई साल की मासूम की हत्या की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम शनिवार को थाना टप्पल पहुंची। इस दौरान नोडल अधिकारी एसपी देहात मणिलाल पाटीदार ने टीम के सभी सदस्यों के साथ बैठक की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल, आरोपियों के घर जाकर साक्ष्य जुटाने का कार्य किया। एसआईटी टीम ने मामले से जुड़े लोगों की एक सूची तैयार की है। जिनसे अलग-अलग पूछताछ की जाएगी। तीन सप्ताह के भीतर एसआईटी मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी।


निर्भया कोष से पीड़ित के परिजनों को दिलाएंगे आर्थिक मदद

मामले में डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र में मासूम की हत्या के बाद से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को इंसाफ दिलाया जाएगा।


Also Read: CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार


जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर विशेष गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को निर्भया कोष से आर्थिक मदद दिलाने के साथ ही आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )