दूसरे धर्म की 13 साल की बच्ची को अगवा कर लखनऊ से अलीगढ़ ले जा रहा था युवक, इटावा से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. 5 घंटे में ही पुलिस ने बच्ची को इटावा (Etawah) से तलाशकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ लखनऊ के विकासनगर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज है. लखनऊ पुलिस की सूचना पर सैफई में एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज बस रोककर उसे पकड़ा गया. विकास नगर पुलिस को सूचना देकर किशोरी और युवक को उनके सुपुर्द किया गया. आरोपी और नाबालिग दोनों अलग-अलग धर्म के बताए जा रहे हैं.


पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दूसरे धर्म की 13 वर्षीय किशोरी को अलीगढ़ लेकर जा रहा था. शनिवार रात लखनऊ पुलिस ने एसएसपी आकाश तोमर को सूचना दी कि एक युवक किशोरी को लखनऊ से अगवा करके रोडवेज बस से अलीगढ़ जा रहा है. एसएसपी के निर्देश पर सैफई के सीओ चंद्रपाल सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव यादव पुलिस बल संग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पहुंच गए. पुलिस ने रोडवेज बसों की चेकिंग शुरू की. शनिवार की रात 10 बजे अलीगढ़ डिपो की बस में किशोरी के साथ युवक से पूछताछ की. सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नाम पता पूछने के बाद लखनऊ से मिली सूचना पर अलीगढ़ जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शमशाद मार्केट बदरबाग मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय नदीम (Nadeem) को हिरासत में लेते हुए विकासनगर थाना क्षेत्र की ही किशोरी को पकड़ लिया.


एसएसपी ने बताया कि विकास नगर थाना पुलिस भी आरोपी युवक का पीछा करते हुए आ रही थी. थाना पुलिस की सूचना पर वह सैफई पहुंची और रात 3 बजे आरोपी युवक व किशोरी को अपने साथ ले गई. आरोपी नदीम के खिलाफ विकास नगर थाना में किशोरी के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल किशोरी के संदिग्ध हालात में लापता होने पर परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी. छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में किशोरी एक युवक के साथ नजर आ गई.


परिवारीजनों ने फुटेज देखकर युवक को पहचान लिया और बताया कि वह विकासनगर स्थित रेस्टोरेंट में काम करने वाला उनका पड़ोसी नदीम है. इसके बाद पुलिस ने चारबाग बस अड्डे पहुंच अलीगढ़ जाने वाली बसों की जानकारी लेने के साथ ही लोकेशन पता की. इसके बाद इटावा पुलिस को सूचना देने के साथ ही आरोपित और किशोरी की फोटो भेजी गई. हरकत में आई इटावा पुलिस ने सैफई के पास से लखनऊ से अलीगढ़ जा रही बस को रुकवाया. चेकिंग के दौरान आरोपित युवक हत्थे चढ़ गया. कुछ ही देर में विकासनगर पुलिस भी पहुंच गई और आरोपित व किशोरी को लेकर लौट आई.किशोरी के परिवारीजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.


Also Read: लव जिहाद: हिन्दू युवती को फंसाने के लिए शादीशुदा वसीम बन गया दिनेश, 2 साल तक दुष्कर्म, अश्लील फ़ोटो कर दी वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )