आजमगढ़: शरारती तत्वों ने तोड़ी आंबेडकर की प्रतिमा, विक्षिप्त को पीट रहा था आक्रोशित दलित वर्ग, कांस्टेबल ने बचाया तो पुलिस चौकी पर हमला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शरारती तत्वों द्वारा आंबेडकर प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया है। वहीं, घटना के बाद गुस्साए दलित वर्ग के लोगों ने पुलिस चौकी में जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है।


सिपाही ने बचाई विक्षिप्त व्यक्ति की जान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के सामने माहुल तिराहे पर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बुधवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। ऐसे में सुबह मामले की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ कर प्रतिमा तोड़ने के आरोप में मारने-पीटने लगे।


Also Read: प्रयागराज: IG रेलवे ने बांदा-चित्रकूट के पुलिस अफसरों पर लगाए सनसनीखेज आरोप, 2 IPS के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट


सूत्रों ने बताया कि चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने किसी तरह से विक्षिप्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर उसे थाने के अंदर पहुंचा दिया और गेट बंद कर दिया। जिसके बाद दलित वर्ग के लोगों ने आक्रोशित होकर चौकी पर हमला बोल दिया। चौकी पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। आक्रोशित लोगों ने माहुल चौक पर जाम कर दिया।


पुलिस के साथ हुई हाथापाई

जानकारी के मुताबिक, इससे माहुल-फूलपुर, माहुल-अंबारी, माहुल-पवई, माहुल-अहरौला मार्ग जाम हो गए। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अहरौला ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग आक्रोशित हो पुलिस के साथ भी हाथापाई पर उतारू हो गए। मौके पर अभी कोई बड़ा पुलिस का सक्षम अधिकारी न पहुंचने से लोगों में आक्रोश है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची है। आला अधिकारी भी मौके पर रवाना हो गए हैं।।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )