मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है. जहां के गांव बझेड़ी रोड स्थित ईंट-भट्ठे के पास मौजूद एक बदमाश ने हेड कांस्टेबल के ऊपर गोली चला दी, जिसमें गोली हेड कांस्टेबल को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद बदमाश ने हेड कांस्टेबल के सिर पर तमंचे की बट मार-मारकर लहूलुहान कर दिया और वहां से फरार हो गया. घायल हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, शहर की नई मंडी कोतवाली में कार्यरत हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह बागोवाली चौकी पर तैनात है. बीते शनिवार की देर रात सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली कि एक बदमाश बझेड़ी रोड स्थित ईंट-भट्ठे के पास किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद हेड कांस्टेबल अधिकारियों को इसकी जानकारी दिए बिना अकेले ही बदमाश को दबोचने जा पहुंचे.
Also Read: सहारनपुर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और गोलियां, गुलफाम सहित 8 लोग गिरफ्तार
भट्ठे के पास मौजूद बदमाश को जैसे ही सुरेंद्र सिंह ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने हेड कांस्टेबल पर फायरिंग कर दी. जिसमें हेड कांस्टेबल गोली लगने से बाल-बाल बच गए. बदमाश को गोली चलाते देख सुरेंद्र सिंह ने उसे पीछे से पकड़ लिया, जिस पर बदमाश ने हेड कांस्टेबल के सिर पर तमंचे की बट मारकर लहूलुहान कर दिया.
Also Read: यूपी: सिपाही को JCB में लाद ले गए बेखौफ खनन माफिया, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
इस दौरान बदमाश सिपाही की पकड़ से छूटकर फरार हो गया. लहूलुहान सुरेंद्र सिंह ने इसके बाद अफसरों को सूचना दी, जिस पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व एसएसआई मदनसिंह बिष्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल एचसीपी को ले जाकर शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बदमाश की तलाश में 3 टीमों का गठन कर तलाश की गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा.
Also Read: बरेली: दो सिपाहियों के बीच हुई जमकर मारपीट, ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की फाड़ी वर्दी
इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि बदमाश की पहचान जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव कवाल निवासी अब्बास पुत्र इशरत के रूप में हुई है, जिसे जिलाबदर किया गया है. उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं. बदमाश की तलाश में 3 टीमों का गठन किया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )