उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दुष्कर्म के आरोपी रियाज की तलाश में रविवार को बेलहरा कस्बे में दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी और उसके करीब दो दर्जन साथियों संग एक ढोंगी बाबा छिद्दू उर्फ मस्तान बाबा ने हमला कर दिया। पुलिस टीम पर हमला करने वाले तलवार-बांका और लाठी-डंडे से लैस थे, जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों घायल हो गए हैं। वहीं, इस बीच मौका पाकर आरोपी अपने साथियों संग भागने में कामयाब हो गया है।
दुष्कर्म समेत कई मामलों में वांटेड है रियाज
हालांकि, पुलिस ने ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर तमंचा, कारतूस व कई तलवारें बरामद की हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर ढोंगी को जेल भेज दिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Also Read: हरदोई: बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल की फिसली जुबान, अमित शाह को बता बैठे PM का उम्मीदवार
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी उत्तरी आरएस गौतम ने बताया कि मोहम्मदपुर खाला एसओ मनोज शर्मा व सूरतगंज चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्र पुलिस टीम के साथ रविवार सुबह दुष्कर्म समेत कई मामलों में वांछित चल रहे रियाज पुत्र नाजिम को पकड़ने के लिए बेलहरा कस्बे में दबिश दी थी।
Also Read: मथुरा: यूपी 100 के सिपाहियों ने की परेशान परिवार की मदद, खराब कार को खुद ही किया ठीक
मिली जानकारी के मुताबिक, वहां, एक टीनशेड में रहने वाले छिद्दू उर्फ मस्तान बाबा निवासी ग्राम अलाउद्दीनपुर, थाना सादुल्लानगर, जनपद बलरामपुर के यहां आरोपी रियाज मिल गया। पुलिस ने जैसे ही रियाज को पकड़ा, मस्तान बाबा समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने तलवार, बांका, तमंचे व लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया।
Also Read: Video: बच्चों से परेशान बुजुर्ग ने नाले में लगाई छलांग, यूपी 100 के सिपाही ने बचाई जान
इस दौरान पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला भी किया गया, जिसमें कई सिपाहियों के मामूली चोटें आई हैं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बाबा को तो पकड़ लिया मगर रियाज अपने दो दर्जन से अधिक साथियों के साथ भाग गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )