उन्नाव जिले में विवाद सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ही युवकों ने हमला कर दिया। इस हमले में उन्होंने हेड कांस्टेबल के हाथ पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जख्मी कांस्टेबल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया और दूसरे की तलाश कर रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला उन्नाव जिले के रामपुर तिराहे का है। जहां कोतवाली के कांस्टेबल जगमोहन व पवन कुमार की ड्यूटी खिन्नी मोड़ बैरियर पर लगी थी। उन्हें खबर मिली कि रामापुर तिराहे की पुलिया पर दो युवक बैठकर राहगीरों के साथ गालीगलौज और झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर दोनों आरक्षी बाइक से मौके पर पहुंचे, जहां दिनेश व सहनाथ निवासी रामापुर कुल्हाड़ी लेकर लोगों से झगड़ा करते मिले।
Also read: लखनऊ: खुलते ही फिर बंद हुआ डायल 112 मुख्यालय, 6 नए कोरोना केस मिलने से हड़कंप
एक आरोपी गिरफ्तार
दोनों सिपाहियों ने बीचबचाव की कोशिश की और पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल के हाथ में कुल्हाड़ी लग गई और वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल केस दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )