उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में सार्वजनिक मंच से पुलिस अधीक्षक को वर्दी उतरवा लेने की धमकी देना और पुलिस विभाग पर अमर्यादित टिप्पणी करना एक वकील और उसके कथित पत्रकार भाई को भारी पड़ गया। एसपी देवरंजन वर्मा (SP Dev Ranjan verma) ने खुद वादी बनकर दोनों भाइयों समेत 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
एसपी को हत्या के मामले में फंसाने की साजिश
सूत्रों ने बताया कि एसपी देवरंजन वर्मा ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर न्याय की मांग की। एसपी देवरंजन वर्मा ने आरोप लगाया है कि देहात कोतवाली के कोइलिहा गांव के मजरे भलुहिया निवासी मृगेंद्र उपाध्याय व दीपेंद्र उपाध्याय ने सार्वजनिक रूप से उनका अपमान किया। यही नहीं, गलत आरोप का वीडियो वायरल कर दोनों भाई एक आईपीएस अधिकारी के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
Also Read: यूपी में माफियाओं के बाद अब इस IPS की संपत्ति होगी कुर्क, योगी ने दी मंजूरी
पुलिस को दी गई तहरीर में एसपी देवरंजन वर्मा ने आरोप लगाया कि दोनों भाई उन्हें हत्या के अभियोग में फंसाने की साजिश कर रहे हैं। एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि 2 नवंबर को तहसील गेट के सामने आदर्श प्रेस क्लब नामक एक संस्था के तत्वाधान में पत्रकारों की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण और अहिंसक धरना चल रहा था। इसी दौरान मृगेंद्र उपाध्याय नाम का व्यक्ति मंच पर पहुंचा और अहिंसक तरीके से चल रहे धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों को भड़काने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि मृगेंद्र ने न सिर्फ उनके बारे में अभद्र टिप्पणी की बल्कि पुलिस विभाग के बारे में बहुत ही अमर्यादित और अपमानजनक टिप्पणियां की। वायरल वीडियो में आरोपी मृगेन्द्र उपाध्याय ने एसपी को न्यायालय में घसीटने, अपने भाई की हत्या की साजिश में फंसाने, न्यायालय में वर्दी उतरवा लेने व पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर करने का ऐलान किया।
Also Read: सलाखों के पीछे से चीखते रहे अर्नब, मुझे मारा गया- मुझे मारा गया, पुलिस ने दबाई आवाज
एसपी ने बताया कि इस कृत्य से भारी मानहानि हुई। एसपी ने कहा कि उनकी मानहानि करने वाले वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल भी किया गया है। इंटरनेट व सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने अपमानित कर हंसी व अपमानजनक टिप्पणी का पात्र बना दिया है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में एसपी ने लिखा है कि मृगेंद्र अपने आप को वकील बताता है। उसका भाई दीपेंद्र फर्जी पत्रकार के रूप में चिह्नित है, जो लोगों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली करता है। उनके द्वारा शासकीय कर्तव्य से विरत करने के लिए मुझपर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास किया और ऐसा न करने पर झूठी हत्या की साजिश में फंसाने की धमकी दी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )