मेरठ: दारोगा के बेटे और बहू को भाजपाइयों ने बीच सड़क में पीटा, महिला के कपड़े फाड़े, मचा हंगामा

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सत्ता का नशा इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है. इसका नजारा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में देखने को मिला. शहर के सेंटर में मेघदूत पुलिया पर भाजपाइयों ने बीते सोमवार को सरेआम गुंडागर्दी की. कथित रूप से बाइक में टक्कर लगने का विरोध करने पर दारोगा के बेटे और बहू को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा और महिला के कपड़े तक फाड़ डाले. इस घटना की वजह से मेघदूत पुलिया स्थित चौराहे पर भारी जाम लग गया और काफी गहमागहमी का माहौल रहा. पुलिस के वहां पर नहीं आ जाने तक पीड़ित दंपती वही पर डट कर खड़े रहे. जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आ गई. रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर थाने में भी हंगामा होता रहा.


Also Read: मथुरा: शफीक अहमद ने भोला बनकर हिंदू युवती को जाल में फंसाया, फिर 2 साल तक करता रहा शारीरिक शोषण


यहां पढ़े पूरा मामला

शहर के जागृति विहार सेक्टर-6 निवासी दारोगा तेज बहादुर सिंह का बेटा प्रशांत वरुण अपनी पत्नी आरती को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक पर बाइक से जा रहा था. इस दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेघदूत पुलिया स्थित चौराहे पर सामने से आ रही एक स्कार्पियो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. स्कार्पियो में जागृति विहार निवासी भाजपा नेता दिग्विजय सिंह सवार थे. जो कि मेरठ जिला संयोजक आईटी सेल में है. प्रशांत और उनकी पत्नी का आरोप है कि बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर दिग्विजय सिंह के साथ ही दो भाजपा कार्यकर्ता और उनकी गाड़ी में बुर्का पहने बैठी एक महिला ने दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान भाजपाइयों ने महिला के कपड़े तक फाड़ डाले. पत्नी की इज्जत बचाने के लिए प्रशांत ने अपनी शर्ट निकाली और पत्नी को पहना दी. इसके बाद मारपीट और कपड़े फाड़ने से गुस्साए पति-पत्नी ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही महिला स्कार्पियो के आगे लेट गई. इसकी वजह से चौराहे पर चारों तरफ जाम लग गया.


Also Read: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP का ही कार्यकर्ता, सामने आया Video


हालांकि, दारोगा की बहू आरती अपनी बहादुरी पर डटीं रही और चिल्ला-चिल्लाकर कहती रही कि चाहे जितने लोगों को बुला लो, वह तभी हटेंगी, जब पुलिस आ जाएगी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी को समझाने में लगी रही कि फैसला कर लो, हम माफी भी मंगवा देंगे. इस पर पीड़ित महिला ने कहा कि सरेआम उनके साथ मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़े गए हैं, हम समझौता नहीं करेंगे. महिला ने कहा कि यह मेरे मान-सम्मान की बात है. जिसने जो किया, उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए.


Also Read: पाकिस्तान ने पूण्यतिथि पर टीपू सुल्तान को किया याद, शशि थरूर ने की इमरान खान की सराहना


घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पति-पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे वहां से नहीं हटे. इस दौरान पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, तब जाकर रास्ते का जाम हटा. वहीं, भाजपा नेता के समर्थन में 150 के करीब कार्यकर्ताओं ने थाने में खूब हंगामा किया, पुलिस व पीड़ित दंपती पर दबाव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर गुंडागर्दी दिखाई. महिला ने सभी गुजारिश को दरकिनार कर भाजपा नेता दिग्विजय सिंह और एक मुस्लिम महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत दर्ज कराया.


Also Read: जानें प्रतापगढ़ लोकसभा सीट का समीकरण, राजा भईया से खींचतान रखने वाली राजकुमारी क्या छीन लेंगी BJP से सीट ?


भाजपा नेता ने लगाया आरोप

इसका बदला लेने के लिए भाजपा नेता ने भी दंपती के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराने पर अड़ गए. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि महिला खुद को एसपी क्राइम डॉ. बी पी अशोक की रिश्तेदार बता रही थी. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया कि एसपी क्राइम बार-बार दारोगा को फोन कर मुकदमा दर्ज करने का दबाव बना रहे थे. भाजपा नेता दिग्विजय की तहरीर पर दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया गया. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी में दूसरे समुदाय की एक महिला और एक युवक भी सवार थे. मामूली टक्कर लगने पर महिला और उसके पति ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान उनकी गाड़ी में बैठे दूसरे समुदाय की महिला को भी चोटें आई है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )