उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की रात भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के नेता की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। भाजयुमो नेता को घायल अवस्था में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक भाजयुमो नेता के समर्थक ट्रॉमा सेंटर के बाहर जमा होकर हंगामा करने लगे।
समर्थकों ने लगाए एसएसपी कुत्ता है के नारे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अमीनाबाद निवासी 36 वर्षीय प्रत्यूष मणि त्रिपाठी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि घटना बादशाहनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। वहीं, भाजयुमो नेता की हत्या से नाराज समर्थकों ने लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हुए इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान प्रदशनकारियों ने लखनऊ एसएसपी कुत्ता है के नारे भी लगाए।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी के परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपया दिया जाए, साथ ही उनके हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शनकारियों का दावा था कि 25 नवंबर को बदमाशों ने त्रिपाठी पर हमला किया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। साथ ही त्रिपाठी ने इसकी शिकायत एसएसपी नैथानी से भी की थी और सुरक्षा की मांग की थी।
Also Read : बुलंदशहर हिंसा: बजरंग दल जिला संयोजक योगेश राज निकला मुख्य आरोपी, गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, प्रत्युष मणि त्रिपाठी बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री थे। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रत्युष मणि की कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसकी सूचना उन्हें थाने में लिखित तौर पर दी थी। फिलहाल पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
Also Read : बुलंदशहर दारोगा मौत मामले में 88 लोगों के खिलाफ एफआईआर, दो गिरफ्तार
विपक्षी पार्टी ने साधा योगी सरकार पर निशाना
भाजयुमो नेता की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। बसपा पार्टी का कहना है कि योगी आदित्यानाथ की सरकार में अपराधी बेखौफ हैं, जब सत्ताधारी दल के लोगों को ही अपराधी निशाना बना रहे हैं तो भला आम आदमी की सुरक्षा कैसे हो सकती है।
Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर ने की थी ‘साइकिल भत्ता’ बढ़ाने की बात, सीएम योगी बोले- बहुत रुपया लग जाएगा
वहीं, बीजेपी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह पुलिस का मामला है, जो भी इस हत्या के मामले में दोषी होगा, उसे जेल पहुंचाया जाएगा। इस मामले की जानकारी देते हुए महानगर थाने के सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रात 10: 30 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का एक्सिडेंट हो गया है, जब पुलिस वहां पहुंची तो ट्रैक के पास भाजयुमो नेता की खून से सनी बॉडी मिली थी। उन्होंने बताया कि त्रिपाठी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, अब पोस्टमार्टम के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































