बुलंदशहर हिंसाः हिंदू नेताओं ने पत्र लिख 3 महीने पहले की थी इंस्पेक्टर सुबोध की शिकायत, धार्मिक कार्यक्रमों में लगाते हैं अड़ंगा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी के विरोध में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह मामले में एक खुलासा सामने आया है. घटना के तीन महीने पहले एक स्थानीय हिंदू नेता ने शासन को चिट्ठी लिखकर इंस्पेक्टर सुबोध की शिकायत की थी. इस पत्र में उन्होंने लिखा था कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों में बाधा डालने की आदत है. इस कारण हिंदू समाज में उनके लिए गुस्सा है.

 

 

बीजेपी के शहर महासचिव संजय श्रोतिया ने इस चिट्ठी की पुष्टि की है. शहर के पूर्व पार्षद मनोज त्यागी और स्थानीय ब्लॉक प्रमुख प्रमेंद्र यादव सहित बीजेपी के छह सदस्यों ने इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए थे.

 

इस चिट्ठी में बीजेपी सदस्यों ने लिखा है, ‘पुलिस अफसर की हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों में अड़ंगा डालने की आदत है और इस कारण हिंदू समाज में उनके खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है.’ इसमें साथ ही लिखा गया है कि एसएचओ गाय चोरी और गोकशी की शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसलिए उन्हें और दूसरे स्थानीय पुलिस अधिकारियों को तत्काल ट्रांसफर कर उनके खिलाफ विभाग जांच का आदेश दिया चाहिए.

 

वहीं श्रोतिया के हवाले से अखबार ने बताया है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और बीजेपी नेताओं के बीच विवाद के कई मामले सामने आए थे. वह कहते हैं, ‘धार्मिक कार्यक्रमों में रोड़ा अटकाने की उनकी आदत हो चुकी थी और इस कारण हिंदू समाज काफी नाराज़ था.’ वहीं बीजेपी के पूर्व पार्षद मनोज त्यागी कहते हैं, ‘हमने सुबोध कुमार सिंह के उद्दंड रवैये के चलते उनके तबादले की मांग की थी.’

 

बता दें, बीते सोमवार को बुलंदशहर के स्याना इलाके में गोकशी के विरोध में उग्र भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित कुमार की मौत हो गयी थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख और माता पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर के परिवार को पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है.

 

वहीं इस पूरे मामले में मामले में एसआईटी और एसटीएफ की जांच में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. जाँच के मुताबिक़ हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को जम्मू में तैनात एक फौजी ने गोली मारी थी. फौजी अपने गांव में छुट्टी पर आया हुआ था. इंस्पेक्टर को उसने अपनी अवैध पिस्टल से गोली मारी थी. घटना के बाद आरोपी फौजी जम्मू भाग गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: SIT और STF जाँच में बड़ा खुलासा, एक फौजी ने मारी थी इंस्पेक्टर सुबोध को गोली

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )