नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. मुठभेड़ के बाद नोएडा पुलिस ने इस्लामाबाद के इनामी गौ तस्कर आरिफ को गिरफ्तार किया है. आरिफ पर गौ तस्करी, गौवध और दूसरे मामलों में 49 मामले दर्ज हैं. वहीं उसके बेटे कासिम पर 23 तो यासीन के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे भी बरामद किए हैं.
एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि खुर्जा के मोहल्ला शेखपैन का रहने वाला आरिफ पश्चिमी यूपी में गोकशी का सबसे बड़ा सरगना है. उसने 1996 में गोकशी शुरू की और देखते ही देखते खुर्जा, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद में करोड़ों संपत्ति खड़ी कर ली. उसके तीनों भाई कासिम, रिजवान और अफसर भी गोकशी के धंधे में शामिल हैं. इन दिनों वह इस्लामाबाद- हसनगढ गांव का प्रधान है. भारी भरकम शरीर की वजह से उसके गैंग के लोग उसे गब्बर सिंह कहते हैं. उस पर चार बार गैंगस्टर और 5 बार गुंडा एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है.
पुलिस के अनुसार पिछले तीन दिन से सूचना मिल रही थी कि खुर्जा-बुलंदशहर के तीन इनामी गौ तस्कर नोएडा में कहीं छिपे हुए हैं. शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सेक्टर आठ की रेड लाइट पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दिल्ली-एनसीआर में भी तीनों के कई ठिकाने हैं. तीनों लोगों पर ही गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट लगी है और हिस्ट्रीशीटर हैं.
सूत्रों के मुताबिक हाजी आरिफ गैंग गैंग संगठित तरीके से गोकशी के धंधे में लगा हुआ है. इस गिरोह में शामिल 40- 50 लोग अलग-अलग शहरों में फैले हुए हैं. किसी भी शहर से बीफ की डिमांड आने पर वह उस इलाके में सक्रिय अपने गुर्गों से कहकर प्रतिबंधित पशुओं को कटवाकर उनका मीट पार्टी को सप्लाई कर देता. इसके अलावा वह अपने अवैध स्लॉटर हाउस में जानवरों को कटवाकर उनका मीट हापुड़ और मेरठ के बड़े स्लॉटर हाउस को भी सप्लाई करवाता था.
आरिफ पकड़े जाने पर पैसे के बल पर बच जाता था. उसने 2015 में खुर्जा देहात के एसओ वीरेंद्र यादव को भी फोन करके हड़का दिया था. उसके बाद पुलिस ने रेड डालकर उसे अरेस्ट कर लिया था, लेकिन कुछ ही दिन में उसे जमानत मिल गई. आरिफ को इलाके में समाजवादी नेता के तौर पर भी जानते हैं. अखिलेश यादव सरकार में उसने जमकर सम्पत्ति बनाई और धड़ल्ले से अपना कारोबार बढ़ाया.
करीब 3 साल पहले मेरठ से उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महफिल में हाथों में तमंचा लेकर एक बार डांसर के नाचता दिख रहा था. उसने अवैध स्लॉटर हाउस को बंद करवाने की मांग करने पर 2017 में सदर विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही को भी जान से मारने की धमकी दे दी थी. तब से खुर्जा समेत आसपास के जिलों की पुलिस उसके पीछे लगी थी.
हाजी आरिफ का तमंचे पे डिस्को वायरल वीडियो
Also Read: मेरठ: 25 हजार के इनामी गोतस्कर और समाजवादी नेता ‘हाजी आरिफ’ का ‘तमंचे पर डिस्को’ Video वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )