मुजफ्फरनगर: मोहम्मद इस्लाम के घर वारंट तामील कराने पहुंचे दारोगा-सिपाही पर फायरिंग, फाड़ दी वर्दी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मोहल्ला कमलियान में गैर जमानती वारंट की तामील कराने पहुंचे कस्बा चौकी इंचार्ज और साथी सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए उनपर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। इस दौरान आरोपियों ने सिपाही के साथ मारपीट करते हुए उसके वर्दी तक फाड़ दी। आरोपियों ने सिपाही की वर्दी में लगी नेम प्लेट खींच ली और गैर जमानती वारंट भी फाड़ दिया।


दारोगा और सिपाही ने भागकर बचाई जान

इस मामले में दस नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सूत्रों ने बताया कि मीरापुर मीरापुर कस्बा चौकी इंचार्ज एसआई सतेंद्र नागर, सिपाही विनय कुमार के साथ शनिवार शाम मोहल्ला कमलियान में मोहम्मद इस्लाम के घर गैर जमानती वारंट की तामील कराने पहुंचे थे। एसआई ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वारंट तामील कराने के लिए कहा, घर के अंदर से महिलाएं और पुरुष बाहर निकल आए और उनके साथ गालीगलौज व हाथापाई करने लगे।


Also Read: अलीगढ़: असलम के घर पर की गई थी मासूम की हत्या, जाहिद की पत्नी के दुपट्टे में लपेटकर कूड़े में फेंका गया शव


इस दौरान हमलावरों ने सिपाही विनय कुमार के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट भी खींच ली। साथ ही दरोगा के हाथ से गैर जमानती वारंट भी छीनकर फाड़ दिया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपियों ने दरोगा और सिपाही पर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों बाल-बाल बचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।


महिलाओं ने भी किया दारोगा और सिपाही पर हमला

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इंस्पेक्टर पंकज त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शूरू कर दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद देर रात एसआई सतेंद्र नागर की तहरीर पर इस्लाम, अहसान और इरफान पुत्र रमजान, फुरकान, नवाजिश और तनवीर पुत्र इरफान, ताहिरा पत्नी अहसान, शाइस्ता पत्नी नईम, शौकीन पुत्र इस्लाम सभी निवासी मोहल्ला कमिलयान और सनव्वर पुत्र शब्बीर निवासी इंचौली मेरठ को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ भी संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।


Also Read: CM योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर चैनल की एमडी समेत 3 पत्रकार गिरफ्तार


मिली जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला कमलियान में कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस मामले में एक युवक वांछित चल रहा था। इसी मामले में एसआई सतेंद्र नागर व सिपाही विनय कुमार आरोपी के घर एनबीडब्लू वारंट तामील कराने पहुंचे थे। वहां वारंट तामील कराने के दौरान आरोपी युवक ही घर पर मिल गया, जिसे पुलिस ने पकड़कर थाने ले जाने का प्रयास किया। इस पर युवक ने शोर मचा दिया, जिसके बाद घर से निकले लोगों व महिलाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।


एसपी देहात आलोक शर्मा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी ही नहीं है। घटनास्थल पर यदि सीसीटीवी कैमरे हुए तो हमले की फुटेज चेक कराई जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )