गोकशी के विरोध में यूपी के बुलंदशहर में भड़की हिंसा से इंस्पेक्टर सुबोध सिंह समेत दो लोगों की जान चली गयी. इसी बीच मेरठ से गोकशी के 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश और समाजवादी नेता का ‘तमंचे पर डिस्को’ करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. आरोपी गोतस्कर का नाम मोहम्मद हाजी आरिफ बताया जा रहा है.
Also Read: Video: बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज ने वीडियो जारी कर खुद को बताया बेक़सूर
जानकारी के मुताबिक़ दीपावली के समय बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में 3 दिन रही गोकशी में उसका नाम आया था. आरोपी अभी भी पलिस की गिरफ्त से दूर है. कई हिंदूवादी संगठन आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है.
देखिये ‘तमंचे पर डिस्को’ वीडियो
https://youtu.be/2hzPwxmcSrE
Also Read: बुलंदशहर जैसे बवाल के मुहाने पर खड़ा बागपत, बड़ौत में पुलिस के संरक्षण में होती है धड़ल्ले से ‘गोकशी’
आरोपी समाजवादी नेता के पास करोड़ो संपत्ति है. यह मेरठ के इस्लामाबाद इलाके का रहने वाला है. इस समय यह गाँव का प्रधान भी है. वहीं इस मामले पर बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि वीडियो करीब 03 वर्ष पुराना है. थाना खुर्जा देहात पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग मे अभियुक्त आरिफ व इसके 04 सहभियुक्तो पर 25-25 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित किया गया है. अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.
Also Read: अब बुलंदशहर के जहांगीराबाद में मिले गोवंश के अवशेष, मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )