उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (muzaffarnagar ) के भौराकला क्षेत्र में गोकशी करने वाले दो आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनका एक साथी भागने में सफल रहा। वहीं, बदमाशों से लोहा लेते हुए गोकशों की तरफ से की गई फायरिंग में सिपाही प्रमोद घायल हो गया है।
100 किलो गोमांस बरामद
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने कहा है कि गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे सूचना पर पुलिस ने भौराकला इलाके में शिकारपुर के जंगल में गोकशी करने वाले मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को घेर लिया। खुद को घिर देख उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें आरोपी सलीम और गुलफाम घायल हो गये जबकि उनका एक साथी राजा भागने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि सलीम और गुलफाम के कब्जे से एक तमंचा, कुछ कारतूस ,100 किलो गोमांस और मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल दोनों गोकशी करने वालों को अस्पताल भेज दिया गया है।
Also Read : यूपी: थाने में पुलिसकर्मियों पर अचानक भड़का दारोगा, कनपटी पर तानी रिवाल्वर तो सिपाहियों ने मारा झपट्टा
एसएसपी सुधीर कुमार के मुताबिक, पुलिस फरार राजा की तलाश कर रही है। पकड़े गये लोगों के खिलाफ गोकशी के कई मामलेे दर्ज हैं । पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )