गोरखपुर: नाबालिग का अपहरण कर बनाया मुसलमान, फिर जबरन निकाह, मंसूर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर (Gorakhpur) पुलिस ने 26 वर्षीय मंसूर (Mansor) पुत्र खालिक को एक 17 साल की लड़की का अपहरण के बाद उसका धर्म परिवर्तन करके जबरन शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। लड़की के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर उसकी खोज की गई और बुधवार को लड़की का पता लगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी को मंसूर को न्यायालय भेजा गया है। विवेचना के दौरान आरोपी पर लव जिहाद (Love Jihad) की भी धारा बढा़ई जाएगी।


हाईस्कूल की मार्कशीट में नाबालिग निकली लड़की


मिली जानकारी के अनुसार, सहजनवां थाना क्षेत्र की एक किशोरी का नवंबर माह में अपहरण हो गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाप मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी थी। जांच के दौरान पता चला कि एक दूसरे समुदाय के युवक मंसूर ने किशोरी का अपहरण किया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस ने बुधवार की सुबह भीटी रावत से मंसूर को गिरफ्तार करके किशोरी को मुक्त कराया है।


Also Read: फतेहपुर: मामूली बात पर दलित किसान के बेटे को बेरहमी से पीटा, दुखी होकर की आत्महत्या, नूर और सलमान गिरफ्तार


बरामदगी के बाद आरोपी ने किशोरी के आधार कार्ड के जरिये उसके बालिग होने का दावा किया। साथ ही धर्म बदलकर शादी रचाने के बाद हाईकोर्ट से पुलिस के हस्तक्षेप नहीं करने का आदेश दिया, लेकिन किशोरी का पिता नाबालिग होने का दावा करता रहा। पुलिस ने किशोरी की हाईस्कूल की मार्कशीट निकालवाई। उससे पता चला कि वह अभी नाबालिग है।


के एसएचओ संतोष यादव के मुताबिक, नवंबर में लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। मामले में नाबालिग को बालिग बताया गया है, लेकिन मार्कशीट में अभी उसकी उम्र कम है। विवेचना के दौरान आरोपित के विरुद्ध लव जेहाद की भी धारा बढ़ाई जाएगी।


Also Read: ‘बलात्कार को एन्जॉय करती हैं हिंदू महिलाएं, मुस्लिम के लिंग की करती हैं पूजा’..Amazon Kindle पर Rape और Porn साहित्य को लेकर मचा बवाल


पुलिस के मुताबिक आरोपी मंसूर ने किशोरी के पास एक अंजान नंबर से काल किया था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और नवंबर माह में आरोपी ने किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपी ने किशोरी का नाम भी बदल दिया था। फिलहाल, हमीरपुर जिले के 26 वर्षीय आरोपी मंसूर को भीटी रावत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। वहीं, लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )