ससुर से सम्बंध बनाने का शौहर डालता था दबाव, किया इंकार तो तीन तलाक देकर घर से निकाला

सख्त कानून बनने के बाद भी आये दिन तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं. अब ताजा मामला हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) का है, जहां अपने ससुर से जब एक बहू ने सम्बंध बनाने से इनकार कर दिया तो उसी के पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला फरियाद लेकर पुलिस के पास गई तो सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने एसपी से गुहार लगाई.


2005 में हुआ था पीड़िता का निकाह

जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर (Yamunanagar) में ट्रिपल तलाक का ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी शर्मनाक है. महिला ने एसपी को बताया कि उसका निकाह 15 जनवरी 2005 को जगाधरी के युवक से हुआ था. निकाह के दौरान पिता ने हैसियत से बढ़कर दहेज दिया. जिसमें तकरीबन 5 लाख रुपए खर्च हुए थे.


निकाह के तुरंत बाद से उसके ससुर उस पर बुरी नियत रखते थे. उन्होंने कई बार महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब इस बारे में पीड़िता ने अपने पति और सास को बताया तो दोनों ने ही उसी को दोषी ठहरा दिया और यकीन नहीं किया.


पीड़िता के मुताबिक, जब उसका पति काम पर चला जाता था तो ससुर उसके कमरे में आकर तांका-झांकी करते थे. इसी दौरान पीड़िता की सास का निधन हो गया, जिसके बाद ससुर की हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ गयी.


एक दिन तो अचानक से ससुर उसके कमरे में आया और जबरदस्ती करने लगा. उन्होंने सम्बंध बनाने के एवज में कहा कि वो अपना 50 गज का प्लॉट उसके नाम करा देगा और खर्च भी उठाएगा.


तैश में आकर पति ने दिया तीन तलाक

इस बात को पति और देवर को बताया, तो उन्होंने लात और घूसों से पीटा. 25 जून को उन्होंने पीड़िता को बच्चों सहित घर से निकाल दिया. जब उसने 100 नंबर पर मदद के लिए फोन किया, तो पति ने तैश में आकर उसे तीन तालाक दे दिया. पूरी घटना के बड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची पीड़िता को जब मदद नहीं मिली तो उसने एसपी ऑफिस का दरवाजा खटकाया.


Also Read : बीवी को तीन तलाक देकर किया साली से निकाह, फिर दोबारा पहली बीवी पाने के लिए चचेरे भाई के साथ करा दिया हलाला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )