अलीगढ़ के चर्चित टिंकल हत्याकांड मामले में निवर्तमान थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. हालांकि एसएसपी ने घटना के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था. अब गुरुवार देर रात एसएसपी आकाश कुलहरि ने निवर्तमान कोतवाल, व तीन दरोगा और एक कांस्टेबिल को सस्पेंड कर दिया है. इन पर गुमशुदगी की रिपोर्ट देरी से लिखने, बच्ची की खोज में और हत्या होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप है.
एसएसपी के मुताबिक ढाई साल की बच्ची के अपहरण के बाद उसकी बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए गए. अभियुक्तों का पता लगाने के बाद उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास नहीं किया गया. इन सब लापरवाही को लेकर निवर्तमान प्रभारी निरीक्षण कुशलपाल सिंह, दरोगा सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद व कांस्टेबिल राहुल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, पांचों निलंबित पुलिसकर्मियों पर यह आरोप हैं कि पहले तो बच्ची 30 मई को गायब हुई और परिजन थाने गए तो इन्होंने 31 को गुमशुदगी क्यों दर्ज की. उसी दिन क्यों नहीं, इसके अलावा बच्ची को खोजने और हत्या की जानकारी होने के बाद आरोपियों को खोजने में भी लापरवाही की गई और पुलिस टीम में कोआर्डिनेशन का भी अभाव दिखा.
बता दें कि यह पूरा मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र का है, जहां ढाई साल की बच्ची ट्विंकल चार दिनों से गायब थी. परिजनों के द्वारा पुलिस में शिकायत किए जाने के बाद भी कोई खास कार्रवाई नहीं की गई इस बीच परिजन लगातार बच्ची को ढूंढते रहे. इसी दौरान इलाके में कुछ आवारा कुत्तों को एक बच्ची के शव के साथ देखा गया, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. नजदीक जाकर देखने पर पता चला यह उसी लापता बच्ची का शव था, जिसे कुत्तों ने नोच-नोच कर बुरी तरह क्षत-विक्षत कर दिया था.
मृतक बच्ची के परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश में सड़क जाम कर दिया. बताया गया कि बच्ची की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया गया था, जिसके बाद वहां कुत्तों ने उसकी ऐसी हालत कर दी. घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस के अनुसार आपसी रंजिश में इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया गया है, जिसमें पुलिस ने जाहिद और असलम नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर किया है. इन दोनों ने स्वीकारा है कि बच्ची के पिता से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इन दोनों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.
Also Read: Video: मौज में है गाजीपुर जिला कारागार के कैदी, बेफिक्र होकर कर रहे फोन पर बात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )