Home Crime बागपत में दारोगा से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश, दी भद्दी-भद्दी गालियां

बागपत में दारोगा से सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश, दी भद्दी-भद्दी गालियां

उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) जिले में देर रात नेशनल हाइवे पर कार सवार शराबी युवकों द्वारा पुलिसकर्मियों से हाथापाई और भद्दी-भद्दी गालियां देने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। वहीं, ट्रैफिक पुलिस के दारोगा का आरोप है कि एक युवक ने उनकी सरकारी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की।


शराबी युवकों की कार रुकवाने पर हुई झड़प

सूत्रों ने बताया कि इन युवकों ने ट्रैफिक दारोगा से बदसलूकी करते हुए उनकी सरकारी पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि यह पूरा मामला बागपत के नशनल हाइवे 709बी के वंदना चौक का है, जहां देर रात कार सवार तीन युवक शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए हूटिंग कर रहे थे।


Also Read: बच्चे की जिंदगी के लिए फूट-फूटकर रोने लगा पिता, UP Police के सिपाही ने फ़रिश्ता बनकर बचाई जान


इसी दौरान जब कार ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास से गुजरी तो पुलिसकर्मियों ने कार रोकने की कोशिश की। लेकिन शराब के नशे में युवकों ने पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए कार दौड़ा दी। ऐसे में पुलिस ने कार का पीछा कर उन्हें रोक लिया। पुलिस का ऐसा करना युवकों को नागवार गुजरा और तीनों पुलिस से उलझ गए।


Also Read: Video: त्राहिमाम-त्राहिमाम हे! DGP भगवान, 1861 का अंग्रेजी कानून बदलवा दीजिए, बॉर्डर सिस्टम खत्म करवा दीजिए न…


सूत्रों के मुताबिक, तीनों युवकों में से एक ने पुलिस से हाथापाई करनी शुरू कर दी, जिसे काफी मशक्कत के बाद काबू में करके हिरासत में ले लिया गया। पुलिस का कहना है कि कार सवार जिन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है, उसमें से एक खुद को फौजी बता रहा था। उसी युवक पर ट्रैफिक दारोगा लोकेंद्र शर्मा ने अपनी सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश का आरोप लगाया है।


फिलहाल, पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange