उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ट्रिपल तलाक का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो सगी बहनों को उनके ससुराल वालों ने तलाक देकर घर से निकाल दिया. अब दोनों लड़कियों पर ससुर के साथ हलाला करने का दबाव बनाया जा रहा है. इंकार करने पर एक पति ने घर में घुसकर पीड़ित पत्नी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए इस दौरान जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला बुलंदशहर के अकबरपुर गांव का है. जहां रहने वाले एक शख्स ने अपनी दो बेटियों का निकाह धमैड़ा इलाके में रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ किया था. कुछ दिन तो सबकुछ सामान्य चलता रहा लेकिन फिर दोनों विवाहिताओं के साथ उनका ससुर छेड़छाड़ करने लगा.
Also Read: मुरादाबाद: देवर नहीं पंसद तो ससुर से करो ‘हलाला’, तभी होगा निकाह
वो अपनी दोनों बहुओं पर पर गलत नजर रखता था. एक बार उसने अपनी बहुओं के साथ दरिंदगी करने की कोशिश भी की लेकिन वो नाकाम हो गया. इसके बाद उसने उन दोनों की शिकायत अपने बेटों से की. दोनों बेटे आपा खो बैठे और अपनी पत्नियों को जमकर पीटा.
Also Read: संभल: हलाला बताकर ससुर ने की 2 बार दरिंदगी, गर्भपात कराने के लिए बनाया बंधक
मामला इतने पर भी शांत नहीं हुआ. ससुर ने ऐसी साजिश रची कि उसके बेटों ने अपनी पत्नियों को घर से ही निकाल दिया. लड़कियों ने उनकी खूब मिन्नतें की. रहम की भीख मांगी लेकिन ससुराल वालों ने एक न सुनी. बीते दिनों दोनों दामाद पुन: घर आए और उसकी पुत्रियों से फिर से निकाह करने की बात कहते हुए पिता के साथ हलाला करने के लिए दबाव बनाया. जिसका कि दोनों पुत्रियों ने इंकार कर दिया.
Also Read: मुरादाबाद: हलाला के नाम पर नवविवाहिता को बंधक बना देवर और ननदोई ने किया गैंगरेप
वहीं पीड़ित महिला की माँ का कहना है कि 19 नवंबर की शाम को एक आरोपी दामाद घर में घुस आया और उसकी पुत्री से जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. इंकार करने पर आरोपी ने उसकी पुत्री से मारपीट की और घर से एक बच्चे को लेकर फरार हो गया.
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीती 20 अक्तूबर को दोनों दामादों ने उनकी बेटियों को तलाक दे दिया था. अब वे उनकी बेटियों से दोबारा निकाह करने के लिए तो राजी हो गए लेकिन वे लड़कियों पर अपने पिता के साथ हलाला करने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )