बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश राज गिरफ्तार, बजरंग दल के नेताओं ने ही सौंपा

बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में आखिरकार यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी और बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश राज को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि योगेश राज की गिरफ्तारी नेताओं की सहयोग के बाद हुई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है. इस हिंसा के मामले में अभी तक कुल 31 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पिछले महीने ही बुलंदशहर में कथित गौकशी के बाद स्याना में हुई हिंसक भीड़ ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी थी. घटना में सुमित नाम के एक युवक की भी मौत हो गई थी. योगेश राज इस घटना का मुख्य आरोपी था, जो घटना के बाद से ही फरार था.

 

Also Read: योगी सरकार का नए साल पर साढ़े तीन लाख पुलिस कर्मियों को तोहफा, DGP मुख्यालय ने भेजा था प्रस्ताव

 

आपको बता दें कि हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है और हिंसा के बाद से फरार था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने योगेश को बुधवार (02 जनवरी) की रात में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि योगेश राज की गिरफ्तारी नेताओं की सहयोग के बाद हुई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक उसकी गिरफ्तारी का खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि योगेश राज की गिरफ्तारी पर एसएसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.

 

Also Read: यूपी: पशुओं को बेसहारा छोड़ने पर लगेगा जुर्माना, आश्रय स्थलों के लिए सरकार ऐसे जुटाएगी फंड

 

हिंसा के बाद से ही आरोपी योगेश राज फरार टचल रहा था. बजरंग दल का जिला संयोजक पर आरोप है कि उसने ही हिंसा भड़काई थी, जिसके बाद बुलंदशहर में बवाल शुरू हुआ और एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई. योगेश राज ने ही गो हत्या मामले में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने उसे ही मुख्य आरोपी बनाया है.

 

Also Read: यूपी के प्रशासनिक अधिकारियों का हाल, हिस्ट्रीशीटर जाकिर अली जैसे अपराधियों को बांट दी लोकतंत्र सेनानी की पेंशन

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )