Video: शराब के नशे में धुत्त सिपाही ने बच्चों के सामने पत्नी से की मारपीट, पीड़िता पत्नी बोली- हर रोज घर लाता है लड़कियां

यूपी के एटा देहात कोतवाली में डायल 100 पर तैनात सिपाही का अमानवीय चेहरा सामने आया है. सोशल मीडिया पर सिपाही का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिपाही राजेश यादव बच्चो और पत्नी के साथ मारपीट और अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं इस घटना से पूरे विभाग में हडकंप मच गया है. पीड़िता पत्नी ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.


Also Read: उन्नाव: कोतवाली के भीतर खुलेआम रिश्वत ले रहा दारोगा, Video वायरल


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शराबी सिपाही पति राजेश यादव 100 डायल देहात कोतवाली में हेड इंचार्ज हैं. उसने पहली पत्नी के रहते पीड़िता के परिजनों को कुंवारा बताते हुए 2007 में दूसरी शादी कर ली. सिपाही अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अपने दोनों बच्चों के साथ एस एस पी कार्यालय पहुंचकर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


देखिये मारपीट का वीडियो


Also Read: हरदोई: नाबालिग बच्चों से कच्ची शराब के ड्रम उठवा रही पुलिस, Video वायरल


घर में लड़कियां लाता है सिपाही


पीड़िता पत्नी मिथिलेश ने बताया कि आरोपी सिपाही हर रोज दारु पीकर घर आते हैं और उसके साथ मारपीट करते हैं. उनके कई अवैध संबंध हैं. पत्नी ने सिपाही पर घर में लड़कियां लाने का आरोप भी लगाया है. मिथिलेश ने बताया कि सिपाही दारू पार्टी घर में करता है और उस दौरान पति के कई दोस्त उसके साथ अभद्रता करते हैं. शराबी पति के साथ पिछले 12 वर्षों से अमानवीय दंश झेल रही पत्नी ने अपने दोनों बेटों की दुहाई देते हुए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.



वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा का कहना है कि हम मामले की जाँच कर रहे हैं इस मामले में वैधानिक कार्यवाई की जायेगी.


Also Read: Video: प्रेमी फिरदौस आलम के सामने मिन्नते मांगती रही पूर्णिमा, भले ही मुझे मार डालो लेकिन Plz वो वाली फोटो मत वायरल करो, नहीं माना तो लगा ली फांसी


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )