यूपी के जौनपुर में धर्मांतरण के मामले का कम होने का नाम नहीं ले रहें. ताजा मामला अब बदलापुर थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव से आ रहा है. जहाँ पुलिस ने धर्मांतरण के आरोपी ईसाई मिशनरी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: देवरिया जेल कांड: सपा नेता अतीक अहमद बरेली जेल भेजे गए, देवरिया डिप्टी जेलर समेत चार निलंबित
जानकारी के मुताबिक बदलापुर थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव की अनुसूचित जाति की बस्ती में करीब दर्जनभर गरीब महिलाओं- पुरुषों लोगों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा था, मौके पर हिन्दू संगठन के स्थानीय नेताओं ने आरोपी युवक को ईशा मसीह की फोटो के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस आरोपी युवक को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं जब जौनपुर से धर्मांतरण का मामला सामने आया हो. इससे पहले हाल ही में जौनपुर थाना क्षेत्र के भूलनडीह गांव में ईसाई मिशनरियों ने पूरे गाँव का ही धर्मांतरण करा दिया था. पुलिस ने इस मामले में 271 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पादरी को गिरफ्तार कर लिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )