लखनऊ: सचिवालय एनेक्सी के सामने बीच सड़क पर नमाज पढ़ने और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किये शख्स का नाम रफ़ीक़ अहमद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम जिस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे ठीक उसी समय करीब शाम 7 बजे हरी पगड़ी बांधे एक शख्स अपनी स्कूटी से आकर रुका. इसके बाद इस शख्स ने भीड़भाड़ के बीच सचिवालय के गेट नंबर 1 के सामने पहले मोदी और योगी के खिलाफ अपशब्द कहे और फिर वहीं पर नमाज पढ़ी और फरार हो गया. इस शख्स की इस करतूत के कारण सड़क पर जाम लग गया.
Also Read: Video : AMU में लगे आतंकी मन्नान वानी के समर्थन में ‘आजादी-आजादी’ के नारे
एसएसपी लखनऊ #कलानिधि_नैथानी के निर्देशन में हज़रतगंज पुलिस के द्वारा एनेक्सी के सामने अराजकता फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कुछ ही समय मे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है @dgpup @Uppolice @Igrangelucknow @adgzonelucknow @HomeDepttUP pic.twitter.com/Nz8tQN4wND
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) October 12, 2018
हैरत की बात यह है कि कमर में चाकू बांधकर आया आरोपी मौलाना सिपाहियों की मौजूदगी में आसानी से फरार हो गया. जबकि, लखनऊ पुलिस और खुफिया विभाग को इसकी कानों-कान भनक तक नहीं लगी. बाद में सोशल मीडियो पर इसका वीडियो वायरल होने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हजरतगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घटना के वक्त ड्यूटी कर रहे आरक्षी मनोज और ट्रैफिक आरक्षी आनंद प्रकाश को निलंबित कर दिया.
Also Read: महिला से वीडियो चैटिंग के दौरान मास्टरबेट करने लगा मौलवी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )