प्रतापगढ़: सिपाही की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला शरीर

उत्तर प्रदेश में आम जनता की तो छोड़िये खुद उत्तर प्रदेश पुलिस को आज की तारीख में सुरक्षा की जरुरत है. सरकार जिस पुलिस के इकबाल बुलंद होने का दावा करती है आज वही खुद को बचा नहीं पा रही है. आये दिन ऐसे मामले सामने आते हैं. ताजा मामला प्रतापगढ़ जिले से आ रहा है. जहाँ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने यूपी पुलिस के सिपाही को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला.

 

Also Read: यूपी पुलिस के 3780 सिपाहियों का बिना कारण रोका गया प्रमोशन, इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा मामला

 

जानकारी के मुताबिक यह घटना नगर कोतवाली इलाके में घटी है. मृतक सिपाही का नाम हरि नारायण त्रिवेदी बताया जा रहा है. सिपाही जेल की जेल में तैनाती थी. जेल क्रोसिंग के पास के पास सिपाही की हत्या को अंजाम दिया गया. ड्यूटी से वापस घर जा रहा था सिपाही, बदमाशों ने जेल के सामने तिराहे पर गोली मारी. लखनऊ के निगोहां का रहने वाला था सिपाही. वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

 

Also Read: अमरोहा: पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत, 8 पुलिसकर्मी निलंबित, 6 पर SC-ST समेत हत्या का मुकदमा दर्ज

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )