शाहजहांपुर: छात्रा ने एसपी से लगायी गुहार, ताऊ भाई से निकाह करने के लिए डाल रहा है दबाव

यूपी के शाहजहांपुर में एक ताऊ द्वारा भतीजी से अपने लड़के की जबरदस्ती शादी कराने का एक अनोखा मामला सामने आया है. इस मामले में भतीजी ने बताया कि उसका ताऊ अपने बेटे को निकाह उससे कराने पर आमादा है. जिसके परेशान होकर भतीजी ने अपने ताऊ के खिलाफ एसपी कार्यालय में जाकर तहरीर दी है. एसपी ने आरोपी ताऊ के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं.


मामला थाना निगोही के उन कला गांव का है. जहां अपने ताऊ की मनमर्जी से पीड़ित लड़की इंटर की छात्रा है. उनका आरोप है कि उसका ताऊ अब्बन खान उसका निकाह अपने बेटे यानि की उसके चचेरे भाई से ही कराने पर आमादा है. यही नहीं उसका ताऊ निकाह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसके चलते उसकी इंटर की पढ़ाई खटाई में पडी हुई है.


पीड़िता ने जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी इंटर की पढ़ाई करना चाहती है और शादी के लिए वह बिलकुल ही तैयार नहीं है. पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपी ताऊ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


वहीं इस पूरे मामले को सुनकर एसपी ने मामले की जांचकर आरोपी ताऊ के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


Also Read: मॉब लिंचिंग: मुस्लिम धर्म की भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )