फतेहपुर जेल में कैदियों के फोन पर बात करवाने के 5000 प्रति घंटे लेता है जेल प्रशासन, सिपाही की पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

वैसे तो उत्तर प्रदेश की जेलों में भ्रष्टाचार का मामला आये दिन सामने आता रहता है. छापेमारी के दौरान मोबाइल और नशीले पदार्थ का मिलना तो अब आम बात हो गई है. लेकिन, फतेहपुर (Fatehpur) जिले के कारागार (Jail) में तैनात सिपाही (Constable) की पत्नी ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है. सिपाही की पत्नी ने कहा कि जब उनके पति ने कारागार के भीतर के काले कारनामों को उजागर करना चाहा तो उनका तबादला दूसरे जिले में कर दिया गया. साथ ही तबादले की वजह अधिकारी से गलत बर्ताव भी किया गया.


Also Read: Video: सोनभद्र पुलिस के दारोगा-सिपाहियों को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और फाड़ी वर्दी, वजह जानकर रह जायेंगे दंग


उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार जैकी का गृह जनपद फतेहपुर (Fatehpur) है, वहां के कारागार में तैनात सिपाही मो. शाहिद की पत्नी के खुलासे से हड़कंप मच गया है. सिपाही की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने जब कारागार में मौजूद भ्रष्टाचार को उजागर किया तो उसके पति का जेल प्रशासन (Jail Authorities) की तरह से टार्चर किया गया और फिर भी जब नहीं माने तो दूसरे जिले में तबादला कर दिया गया.


Also Read: बरेली : दलित युवक से शादी करने की युवती को मिली सजा, बीच सड़क पर लाठियां मारते हुए उठाकर ले गये लोग, वीडियो वायरल


सिपाही की पत्नी के अनुसार फतेहपुर कारागार (Fatehpur Jail) में 5 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से फोन पर कैदी बात कर सकते हैं. जिससे कि शराब, गांजा, अफीम से लेकर चरस तक बड़ी आसानी से मिल जाती है और उसके लिए जेल प्रशासन (Jail Authorities) खूब पैसा भी वसूल करता है. सिपाही की पत्नी ने अपने पति के लिए इंसाफ की गुहार लगाकर पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से की है.


Also Read: बुलंदशहर: पहले दिया तीन तलाक फिर शौहर के 3 भाईयों ने मिलकर किया गैंगरेप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )