बिजनौर: पत्र से बड़ा खुलासा, जमील अंसारी ने 2 लाख देकर मंदिर में रखवाया था बम, नाली में पड़ी मिलीं मूर्तियां

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के सुंदरपुर बेहडा गांव में मंदिर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। असमाजिक तत्वों ने कर दी और कुछ मूर्तियां नाली में फेंक दीं। सुबह के वक्त जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि मूर्तियां वहां नहीं हैं। यह खबर गांव में आग की तरह फैली तो हड़कंप मच गया।

 

मंदिर में बम ब्लास्ट की चेतावनी वाले पर्चे मिले

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो खिड़की का शीशा टूटा था और भगवान शिव की मूर्ति का एक हाथ अलग था। यही नहीं मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां गायब थीं।

 

 

पुजारी ने तुरंत इसकी जानकारी ग्राम प्रधान राजपाल सिंह और मंदिर कमेटी अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह को दी। इसके बाद जब इधर-उधर खोजा गया तो मूर्तियां मंदिर के पास बनी नाली में पड़ी मिलीं। नाली के पास ही ही मंदिर में बम बलास्ट की चेतावनी लिखे पर्चे भी मिले हैं।

 

Also Read : साक्षी महाराज बोले- जामा मस्जिद को तोड़ो, मूर्तियां न मिलें तो फांसी पर लटका देना

 

 

वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बालावली-बेहड़ा मार्ग जाम कर जमकर हंगामा किया। एएसपी दिनेश कुमार, सीओ अरुण कुमार और थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत कराया। लेकिन ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

 

विशेष समुदाय ने मंदिर और गांव उड़ाने के लिए जमा किया 40 लाख का चंदा

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने जो खत मंदिर परिसर से बरामद किया है उसमें गांव छोड़ने की चेतावनी तक दी गई है। वहीं, इस पत्र में कहा गया है कि समुदाय विशेष के लोगों ने 40 लाख रुपए इकठ्ठा कर जमील अनसारी नाम के एक व्यक्ति को दिए। जमील अनसारी ने दो लाख रुपए देकर बाहर से अराजक तत्वों को बुलवाया और उन्हीं अराजक तत्वों ने उसी ने मूर्ति खंडित की है। इस खत में गुर्जर परिवारों को गांव से चले जाने की धमकी दी गई है।

 

Also Read : छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, मुस्लिम समुदाय में दहशत का माहौल

 

 

सुंगरपुर बेहड़ा में मूर्ति खंडित करने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कई जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में लग गई हैं। जानकारी के मुताबिक, थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया है कि डॉग स्क्वायड, फिंगरप्रिट एक्सपर्ट, फील्ड यूनिट, फारेंसिक टीम सहित कई टीमें जांच में लग गई हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )