उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में दलितों पर बर्बरता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में वर्ग विशेष के लोग दलित (Dalit) बस्ती में आग लगाते दिख रहे हैं. लोग मौके पर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ और आगजनी करते दिख रहे हैं. दंगाइयों की दलितों को घरों में ही जिंदा जलाने की साजिश थी लेकिन सतर्कता के चलते लोग बच गए. लोगों ने खूद को तो बचा लिया लेकिन जानवरों को नहीं बचा पाए. इस पूरी हिंसा में कई जानवर जिंदा ही जल गए. अब उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.
बता देंपुलिस जांच में सपा नेता जावेद सिद्दीकी (Javed Siddiqui) इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला है. जावेद सिद्दीकी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बेहद करीबी बताया जा रहा है. पुलिस ने जावेद के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में करीब 80 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 57 लोग नामजद हैं. उधर मामले में गंभीर रुख अख्तियार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आरोपियों पर रासुका (NSA) लगाने के आदेश दिए है.
बता दें कि जौनपुर सरायख्वाजा क्षेत्र के भदेठी गांव मंगलवार शाम मवेशी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. प्रधानपति आफताब उर्फ हिटलर ने उस वक्त झगड़े को शांत करा दिया. पीड़ितों का आरोप है कि रात आठ बजे प्रधानपति, उसके लड़के व सलीम ने 400 के साथ दलित बस्ती पर धावा बोल दिया. उपद्रवियों ने नंदलाल, नींबूलाल, फिरतू, राजाराम, जीतेन्द्र, सेवालाल सहित 12-13 लोगों के मड़हों में आग लगाकर तोड़फोड़ की. इस दौरान कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया, आग की चपेट में आने से तीन बकरियों व एक भैंस की मौत हो गई.

डीएम व एसपी मंगलवार रात ही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए थे. अफसरों ने पीड़ितों को 5000 रुपये और राशन उपलब्ध कराया.
बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे मंडलायुक्त ने डीएम को नुकसान का आंकलन कर शासन को अवगत कराने और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. आईजी ने एसपी को दोषियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि भदेठी कांड में 35 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. डीएम ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है. जिन लोगों के मकान जलाए गए हैं उनकी सुरक्षा, रहने व खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन करेगा.

पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 57 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले में सपा नेता मोहम्मद जावेद सिद्दीकी और प्रधानपति आफताब उर्फ हिटलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.आरोपियों की तलाश में पुलिस रातभर दबिश देती रही. तनाव को देखते हुए गांव में दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है.
इन धाराओ में दर्ज किया गया मुकदमा
मामले में पुलिस धारा 147, 148, 149, 307, 452, 323, 504, 506, 436, 427, 429, 34, 188, 269 के अलावा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 1932 की धारा 7, एससी/एसटी एक्ट, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनयिम 1984 की धारा 3, महामारी अधिनियम, 1897 की धारा 3 और आपदा प्रबंधन अधिनयिम 2005 की धारा 51 के तहत केस दर्ज किया है.

ये हैं नामजद आरोपी
सुफियान, उस्मान, फैज, अन्जर, सानउल्ला, फलीम अहमद, आफताब आलम, रजी, अबू तालिब, नासिर, मिस्टर, साताब, फैज, लुकमान अहमद, मोहम्मद कैफ, फरीद, लकीउद्दीन, नसीमुद्दीन, अब्दुल रहीम, अब्दुल्ला, जीशान, नीरूद्दीन, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी, मोहम्मद जफर, मोहम्मद आजम, अब्दुल रब, मोहम्मद सउद, आफताब, मोहम्मद आदिल, इरशाद, सफहद, अबु महमद, मोहम्मद जैद, नवीब, लारेब, सरफराज, रेहान, कमुरुद्दीन, आसिफ, वसीम, विक्की, सलमान, कमरू, मुजाहिद, अरमान, दानिश, अरमान, अरमान पुत्र हफीज, अरमान पुत्र भोनू, असरफ, जुबैर, इरसाफु, ताबिस, सद्दाम, फैजान, अदनान, वसीम और 20 से 25 अज्ञात.
सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर औऱ रासुका लगाने के दिए निर्देश
सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है. सीएम ने प्रशासन को सभी आरोपियों पर गैंगस्टर, एनएसए के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसके अलावा सीएम ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सीएम ने कहा है कि 7 पीड़ित परिवार के लोगो को सीएम आवास योजना दिया जाए. वहीं मामले में स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )