कानपुर: ओवरटेक का था विवाद, मुस्लिम युवक ने ‘जय श्रीराम’ बोलने का लगाया झूठा इल्जाम, जांच में खुलासा

कानपुर के बर्रा छह में बीते शनिवार को अराजक तत्वों ने जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने पर मदरसे से लौट रहे एक युवक की पिटाई कर दी। बताया गया कि राहगीरों के जुटने पर हमलावर भाग गए। जिसके बाद पीड़ित ने दो-तीन बाइकों पर आए हमलावरों के खिलाफ मारपीट और सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। लेकिन थाने पहुंचे एसएसपी ने बताया कि यह मामला ओवरटेक के विवाद में मारपीट का है। उन्होंने कहा कि आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज से हकीकत सामने आई है।


बाइक से लौट रहा था ताज मोहम्मद तहरीर में लिखवाया साइकिल

जानकारी के मुताबिक, बर्रा छह में हरी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद लुकमान के बेटे ताज मोहम्मद का कहना था कि जब वह दोपहर करीब दो बजे वह उस्मान स्थित मदरसे में पढ़कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। ताज मोहम्मद का आरोप है कि बर्रा छह में एक दुकान के सामने दो-तीन बाइकों पर आए युवकों ने उसे रोका और उसकी टोपी उतारकर अभद्रता करने लगे।


Also Read: था मुस्लिम, हिन्दू बनकर मुस्लिमों को ‘जय श्री राम’ बोलने को करता था मजबूर, साजिश बेनकाब, अपसी मियां गिरफ्तार


ताज मोहम्मद का कहना है कि आरोपी युवकों ने उससे जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा और जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। उसने बताया कि जब राहगीर जुटने लगे तो आरोपी फरार हो गए। लेकिन पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में ताज मोहम्मद के बाइक से नहीं बल्कि साइकिल से लौटने का जिक्र किया गया है। इसपर ताज मोहम्मद के पिता का कहना है कि गलती से तहरीर में यह लिख गए, जिसे पुलिस ने दर्ज कर लिया।


Also Read: सीतापुर: 11 साल की मासूम से 45 साल के शख्स ने की दरिंदगी, मो. रियाज गिरफ्तार


मामले में एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि घटना की वजह जबरन धार्मिक नारा लगवाना नहीं, बल्कि वाहन ओवरटेक करने के विवाद में मारपीट का है। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें सक्रिय हैं।


Also Read: मेरठ: मंदिर में कीर्तन कर रहीं महिलाओं पर मुस्लिम युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल


बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू बनकर दूसरे मुस्लिम युवक से जय श्रीराम न बोलने पर उठक-बैठक लगवाने का मामला सामने आ चुका है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के वीडियो को राम के नाम पर मुस्लिमों पर हिंदुओं की हिंसा बताकर तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )