लखनऊ पुलिस ने व्‍यापारी के घर में डाली डकैती, 2 दरोगा सस्पेंड, 5 अन्य पर केस दर्ज

राजधानी लखनऊ से से बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां गोसाईंगंज पुलिस ने काले धन की सूचना पर सुल्तानपुर के कोयला कारोबारी अंकित अग्रहरि के ओमेक्स रेजीडेंसी स्थित फ्लैट संख्या 104 पर छापेमारी की. पुलिस की नीयत खराब हो गई यहां से 1 करोड़ 85 लाख रुपए लेकर फरार हो गए हैं. इसके बाद इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा टीम ने भी फ्लैट से 1 करोड़ 53 लाख रुपए बरामद किए. लेकिन फ्लैट में रहने वाले ट्रेडिंग व्यापारी के रुपए देखकर होश उड़ गए. उनके मुताबिक, घर में 3 करोड़ 38 लाख रुपए रखे थे.


सूचना मिलने पर अफसरों ने क्राइम ब्रांच की टीम को भेजा जिसने दोनों के आवास से 36 लाख रुपये बरामद कर लिए. एसएसपी ने बताया कि दारोगा पवन मिश्रा और आशीष तिवारी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार भदौरिया को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कांस्टेबल प्रदीप कुमार भदौरिया का ड्राइवर आनंद यादव को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया है



व्यापारी अंकित अग्रहरी ने बताया कि, उनका कोयला और मौरंग का ट्रेडिंग व्यापार है. वे ओमेक्स सिटी के फ्लैट के फ्लैट नंबर 104 में किराए पर रहते हैं. सुबह करीब 7 बजे 7 लोगों ने बिल्डिंग के चौकीदार को मारपीट कर मेरे दरवाजे तक ले कर आए और चौकीदार के माध्यम से मेरा गेट खटखटाया. इसके बाद जब मैंने दरवाजा खोला तो वो लोग चौकीदार को धक्का देते हुए मेरे फ्लैट के अंदर घुस गए.


असलहा निकाल कर मारने धमकाने लगे. व्यापारी के मुताबिक 7 लोगों में से 2 लोग पुलिस की वर्दी पहने हुए थे. अंदर घुसते ही उसमें से एक आदमी बेड के नीचे रखे पैसे निकाल कर झोले में डालने लगा. उस आदमी को वर्दी धारी मधुकर मिश्रा नाम से बुला रहा था. मधुकर मिश्रा नाम का आदमी वर्दी वालों को पवन मिश्रा और आशीष तिवारी नाम से बुला रहा था. झोले में पैसा भरने के बाद वह सातों लोग पैसा लेकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद मैंने जब अपना पैसा गिना तो उसमें 1 करोड़ 53 लाख बचा था. बाकी 1 लाख 85 हजार वो लोग लेकर फरार हो गए थे.


सिपाही प्रदीप भदौरिया


लुटेरे पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर फ्लैट से ब्लैकमनी समेत कारोबारियों के पकड़े जाने का मैसेज वायरल कर वाहवाही लूटने की कोशिश की लेकिन उनका झूठ ज्यादा देर टिक न सका. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम भेजी तो पुलिसकर्मियों की साजिश का खुलासा हो गया. एसएसपी के मुताबिक ब्लैकमनी की सूचना देने वाला मुखबिर लूटी गई रकम का बड़ा हिस्सा लेकर गायब है. उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच समेत अन्य टीमों को लगाया गया है.


आरोपी आनंद यादव



फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि बीते दिनों विवेक तिवारी हत्याकांड में किरकिरी के बाद भी राजधानी पुलिस ने सीख नहीं ली. जहां दो दारोगाओं ने खाकी के दामन को एक बार फिर दागदार कर दिया.


Also Read: आधी रात को लेडीज टॉयलेट में झांक रहा था सिपाही, फिर महिला ने किया कुछ ऐसा…


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )