मध्य प्रदेश के भोपाल में माँ सरस्वती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक सरकारी विद्यालय के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंसिपल देवी जी के बारे में बेहद अभद्र और आपत्तिजनक बाते कहता हुआ सुनाई दे रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा वीडियो मध्य प्रदेश के दतिया के सेंवढ़ा के गोविंद महाविद्यालय कॉलेज का है. जहां 52 वर्षीय प्रिंसिपल एसएस गौतम हाल ही में उन्होंने यह विद्यालय जॉइन किया था. वायरल वीडियो में गौतम माँ सरस्वती को वैश्या कहते हुए दिखाई दे रहा है. उन्होंने विद्यालय परिसर से सरस्वती प्रतिमा को हटवाने की वीडियो में बात कही जा रही है. इसके अतिरिक्त बीड़ा बजाने वाली, संगीत गाने वाली महिला सुंदर और सेक्सुल होती है. एसएस गौतम अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.
यह वीडियो 26 मई का बताया जा रहा है, जिसके वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और प्रिंसिपल एसएस गौतम के खिलाफ नारेबाजी की. दतिया में ब्राम्हण समाज के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करने और प्राचार्य को गिरफ्तार करने की मांग की.
आंबेडकर की तस्वीर को ही इजाजत थी
मामले को आगे बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के रिश्तेदारों के घर छापे मारे और पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सेंवढ़ा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस रिमांड पर ग्वालियर केंद्रीय जेल भेज दिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रिंसिपल ने कॉलेज में केवल बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें को ही लगाने की इजाजत दे रखी थी.
Also Read: मस्जिद के सामने पहुंची दलित की बारात, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया पथराव, एक की मौत और कई घायल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )