उन्‍नाव: दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा और प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ दबंग युवकों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर दबंगों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. उन राक्षसरूपी युवकों का इतने से मन नहीं भरा तो उन्होंने महिला के आंखो और प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. वहीं, उन्नाव पुलिस इस मामले में लापरवाही दिखा रही है. इससे पहले भी उन्नाव में महिलाओं के खिलाफ अपराध होते रहे हैं. जहां बेखौफ अपराधी खुलेआम महिलाओं को अपना निशाना बनाकर घटना को अंजाम देते रहे हैं.


Also Read: अलीगढ़: 3 वर्षीय मासूम की रेप के बाद जाहिद और असलम ने की गला घोंट कर हत्या!, क्षत-विक्षत हालत में मिला था शव


ये पूरी घटना उन्नाव के कोतवाली बांगरमऊ क्षेत्र के बलदेव पुरवा गांव की है. जहां एक महिला के साथ दरिंदगी की इंतेहा पार कर दी गई. गांव के ही रहने वाले दबंगों ने पहले तो मामूली विवाद के बाद गांव की ही रहने वाली एक महिला को जमकर पीटा. फिर जब महिला ने जब अपने साथ हो रही घटना को विरोध किया तो इन दबंगों ने पहले तो महिला की आंखों में डाली और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी दबंग महिला को मरणासन्न हालत में वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए.


Also Read: अलीगढ़ ट्विंकल हत्याकांड: आरोपी गिरफ्तार, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड


इसके बाद गांव के ही रहने वाले लोगों ने पीड़ित महिला को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सीएचसी में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि महिला को गंभीर हालात में भर्ती करवाया गया था. महिला की हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल भेज दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि महिला को काफी तकलीफ है.


Also Read: Video: मौज में है गाजीपुर जिला कारागार के कैदी, बेफिक्र होकर कर रहे फोन पर बात


उन्नाव पुलिस भले ही महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले. लेकिन हकीकत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से अब भी दूर हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )